Tuesday, June 22, 2021

आज कुल्लू-मनाली के बड़ागढ़ रिजॉर्ट पहुंचेंगे नितिन गडकरी ।

 


कुल्लू 22 जून। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कल हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली आ रहे हैं। बुधवार को नितिन गडकरी मनाली के प्रसिद्ध होटल बड़ागढ़ रिजॉर्ट पहुंचेंगे। सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर दिए हैं और परसों गुरुवार को बड़ागढ़ रिजॉर्ट से ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी देश के लिए कई बड़ी परियोजनाएं समर्पित करेंगें। इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 23 व 24 जून को कुल्लू जिला के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। वह इस दौरान वर्चुअल माध्यम से जिला के लिए करोड़ों की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री 23 जून को प्रातः 9.35 बजे कुल्लू के ढालपुर मैदान पहुंचेंगे और इसके उपरांत 9.40 बजे परिधि गृह कुल्लू में जिला प्रशासन के साथ बैठक करेंगे और यहीं से जिला के लिए वर्चुअल माध्यम से करोड़ों रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। उनका रात्रि ठहराव परिधि गृह मनाली में होगा।

प्रवास के दूसरे दिन 24 जून को मुख्यमंत्री प्रातः सवा 8 बजे नग्गर स्थित बड़ागढ़ रिसार्ट पहुंचेंगे। इसके उपरांत प्रातः 10 बजे मुख्यमंत्री अटल टनल रोहतांग के निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग तथा सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गड़करी के साथ मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री पुन 11.45 बजे बड़ागढ़ रिसार्ट पहुंचेंगे और दोपहर 12.30 बजे केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी द्वारा हिमाचल प्रदेश के लिए विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखने तथा इन्हें राष्ट्र को समर्पित करने की रस्म के दौरान उनके साथ उपस्थित रहेंगे। दोपहर भोजन के उपरांत मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश में निर्माणाधीन समस्त राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की केन्द्रीय मंत्री के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

केन्द्रीय मंत्री तथा मुख्यमंत्री के कुल्लू जिला के प्रवास के दौरान उनके साथ शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, प्रदेश के सांसदगण, जिला के विधायक व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

Friday, June 18, 2021

डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे अस्पताल, मरीज हो रहे परेशान - राजिंदर शर्मा

 

संसारपुर टैरेस  - प्रदेश कांग्रेस सचिव राजिंदर शर्मा ने प्रदेश भाजपा सरकार को सलाह देते हुये कहा कि लोगों के हित मे कार्य करने के लिए  गाँवो मे हेल्थ सेंटरो मे रिक्त स्थानों को जल्द भरा जाये ।जिनमे नर्स डॉक्टर्स आदि या अन्य और भी क ई पद खाली पड़े है । आज कोरोना काल मे हमारे बच्चों को और गर्भवती महिलाओ को बाहर जाने मे दिक्क़त आ रही  है वो बाहर अन्य किसी बड़े शहरों मे नहीं जा सकते उन्हें अपने ही गाँव मे हर बेहतरीन डॉक्टर नर्स और जो घर तक दवाई पहुंचाने का कार्य करते है। राजिंदर शर्मा ने कहा प्रदेश मे अगर सभी पद भरें जाये तो लोगों को काफ़ी हद तक राहत मिलेगी और साथ ही सरकार को चाहिए की जो स्वास्थ्य केंद्रों में रिक्त पद है उनको जल्द से जल्द को भरा जाएँ उन्होंने कहा की कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने से पहले पी एच सी एवं डिस्पेन्सरियो में सभी रिक्त पद भरे जाने चाहिए ताकि हमारा हेल्थ सिस्टम अच्छे से कार्य करने मे सक्षम हो जाये और प्रदेश के लोग दूर-दराज वाले क्षेत्रों में ईलाज करवाने नही जायेंगे ख़ासकर गर्भवती महिलाए और बच्चों पर सरकार को ध्यान देना चाहिए।

Tuesday, June 15, 2021

एसडीआरएफ को भूमि स्थानांतरित करने में तेजी लाएगी सरकारः जय राम ठाकुर

 


प्रदेश सरकार एसडीआरएफ को भूमि स्थानांतरित करने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है ताकि प्रदेश के लिए स्वीकृत नई बटालियन को मण्डी में स्थापित किया जा सके। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां कमाण्डेंट एनडीआरएफ कर्नल बलजिन्द्र सिंह के साथ बातचीत करते हुए कही।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के अनुरोध पर केन्द्र सरकार ने प्रदेश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और आपदा सम्भावित क्षेत्रों के दृष्टिगत हुए एनडीआरएफ की बटालियन स्वीकृत की है। उन्होंने कहा कि इस बटालियन का मुख्यालय मण्डी में स्थित होगा और रामपुर, नूरपुर और बद्दी में तीन क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केन्द्र होंगे।  जय राम ठाकुर ने कहा कि औद्योगिक विपत्ति की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए बटालियन का क्षेत्रीय त्वरित केन्द्र बद्दी में स्थापित किए जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बद्दी, रामपुर और नूरपुर में जवानों को अस्थाई आवस सुविधा उपलब्ध करवाई जाए ताकि वे सुचारू रूप से कार्य कर सके।कमाण्डेंट 14वीं बटालियन एनडीआरएफ कर्नल बलजिन्द्र सिंह ने बटालियन की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बटालियन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि बटालियन लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान भी चला सकती है।प्रधान सचिव राजस्व के.के. पन्त, विशेष सचिव सुदेश मोक्टा और अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

Saturday, June 12, 2021

मुख्यमंत्री ने जीएसटी परिषद की 44वीं बैठक की सिफारिशों का स्वागत किया।


 मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर  ने जीएसीटी परिषद की 44वीं बैठक में कोविड-19 राहत और प्रबन्धन में प्रयोग होने वाली निर्धारित वस्तुओं पर जीएसटी दरों को 30 सितम्बर, 2021 तक कम करने के निर्णय का स्वागत किया है।जीएसटी परिषद की 44वीं बैठक आज नई दिल्ली में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से केन्द्रीय वित्त एवं काॅरपोरेट मामले मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित की गई।जय राम ठाकुर ने एंबुलेंस पर जीएसटी दर को 28 प्रतिशत से 12 प्रतिशत करने, दाह संस्कार के लिए प्रयोग किए जाने वाली गैस, बिजली व अन्य भट्टियों पर 18 प्रतिशत से पांच प्रतिशत करने और ब्लैक फंगस के उपचार में प्रयोग होने वाली एम्पोटैरिसिन बी पर जीएसटी माफ करने के निर्णय की भी सराहना की।मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सिफारिशों के अनुरूप कोविड उपचार में प्रयोग होने वाले चिकित्सा आॅक्सीजन, वैंटिलेटर्ज, आॅक्सीजन कन्सन्ट्रेटर व जनरेटर, वैंटिलेटर मास्क, कैन्यूला व हेलमेट, बीएपीएपी मशीन, उच्च प्रावह नेजल कैन्यूला उपकरण, कोविड टैस्टिंग किट, पल्स आॅक्सीमीटर और दवाओं पर जीएसटी दर को 12 प्रतिशत से पांच प्रतिशत करने के प्रस्ताव का भी स्वागत किया।उन्होंने कहा कि परिषद की जीएसटी दरों पर छूट की सिफारिशें लोगों को अपेक्षित राहत प्रदान करेंगी।जय राम ठाकुर ने कोविड महामारी से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश सरकारों को प्रदान किए जा रहे सहयोग के लिए भारत सरकार का भी आभार व्यक्त किया।उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने शिमला से वर्चुअल माध्यम से बैठक में भाग लिया।अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी. शर्मा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा पर्यटनो के आने से आरटी पीसीआर टेस्ट खत्म करने से बढ़ सकता है हिमाचल में खतरा।

 


कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बाहर से आने वाले पर्यटकों या अन्य लोगों को आरटीपीसीआर टेस्ट की अनिवार्यता खत्म करने पर हैरानी जताई है।उन्होंने कहा है कि देश मे अभी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर खत्म नही हुई है,ऐसे में अगर बाहर से कोई संक्रमित व्यक्ति यहां आता है तो यह प्रदेश के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है।

राठौर ने कहा है कि सरकार को इस फैसले पर पुनः विचार करना चाहिए।उन्होंने कहा कि देश मे अभी कोरोना की दूसरी लहर चल रही है जबकि तीसरी लहर का खतरा सिर पर मंडरा रहा है।उन्होंने कहा है कि कोरोना टेस्टिंग के साथ साथ प्रदेश में वेक्सिनेशन का कार्य तेज करने की बहुत ही जरूरत है।

राठौर ने कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार के ढुलमुल रवैया पर चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि पहले दौर में जब कोरोना संक्रमण में कुछ कमी आई थी,उसके बाद सरकार बेपरवाह हो गई थी।उस का कारण आज प्रदेश में 3500 से अधिक लोग अपनी जान गवां चुके है। उन्होंने कहा कि कोरोना का संकट अभी टला नही है,ऐसे में किसी ज्यादा भीड़ भाड़ से बचने की बहुत ही आवश्यकता है। उन्होंने कहा है कि  सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था सुचारू करने की बहुत आवश्यकता है, जिससे आम लोगों के साथ साथ वाले दैनिक काम काजी लोगों को आने जाने में सुविधा हो सके।उन्होंने कहा कि सभी बसों को प्रॉपर ढंग से सनेटीआइज किया जाना चाहिए, जिससे कोरोना की कोई भी चेन आगे न बढ़े।

राठौर ने सरकार से अपनी मांग फिर दोहराई है कि कोरोना से प्रभावित सभी छोटे मोटे कारोवरियों के साथ साथ  होटल वालो,किसानों, बागवानों को कोई राहत पैकेज जारी किया जाए।उन्होंने कहा है कि सरकार को बढ़ती बेरोजगारी को दूर करने के किसी ठोस उपायों पर भी जल्द काम करते हुए बढ़ती महंगाई से भी आम लोगों को राहत देने के उपाय करने चाहिए।

राठौर ने गत दिनों हमीरपुर में पंजाब से आये कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति के घर पर किये गए हमले पर भी चिंता प्रकट करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था की ओर भी ध्यान दे,जो दिनों दिन विगड़ती जा रही है।