Thursday, July 9, 2020

अब पंजाब में आने के लिए ई रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी पंजाब सरकार ने जारी किए नए दिशा निर्देश



कोरोना के बढ़ते मामले मामलों के चलते पंजाब सरकार ने नए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं अब पंजाब में आने के लिए सभी को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य हो चुका है जिसके चलते पंजाब के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों के ऊपर स्वास्थ्य विभाग की टीमें ऑल पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं ।अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाई है तो आपको पंजाब में नहीं आने दिया जाएगा ।पंजाब हिमाचल सीमावर्ती क्षेत्र रामगढ़ मारवाड़ी पर पंजाब सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग और पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं सभी आने जाने वालों के रजिस्ट्रेशन पास चेक किए जा रहे हैं तभी उनको अनुमति दी जा रही है। एसआई शिवदेव सिंह ने बताया कि जिसके पास रजिस्ट्रेशन पास है उसको ही आने दिया जा रहा है अगर जिसके पास रजिस्ट्रेशन पास नहीं है उसको अनुमति नहीं दी जा रही है स्वास्थ्य विभाग की टीमों के द्वारा आने जाने वाले व्यक्तियों की जांच की जा रही है सभी का टेंपरेचर और स्वास्थ्य चेक किया जा रहा है उसी के बाद उनको अनुमति दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ वर्कर सतविंदर सिंह ,एचडब्ल्यूएम योगराज ,पंचायत सेक्टरी मदनलाल और पंजाब पुलिस के एएसआई सुखदेव सिंह और उनकी टीम मौके पर मौजूद रहे रही ।

No comments:

Post a Comment