Friday, October 22, 2021

तलवाड़ा के दौलतपुर चौक के पास हलेड मोड़ पर बजरी से भरे ट्रक ने दो व्यक्तियों को कुचला।


तलवाड़ा और तलवाड़ा के आस-पास के गांव में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। हर दूसरे या तीसरे दिन कोई ना कोई व्यक्ति सडक हादसों का शिकार हो रहा है जिसके चलते पिछले कल एक और बहुत बड़ा हादसा हुआ जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार से एक बजरी से भरे हुए ट्रक आया और उसने दो व्यक्तियों को कुचल दिया जिनका नाम सिकंदर  पुत्र श्री चूरू राम बासी भोल  दूसरा जीत  राम पुत्र श्री रजिंदर सिंह वासी हलेड से है सिकंदर चाये की दुकान  करता  है अपने घर को जा रहा था  उसी दौरान  दौलतपुर की साइड से  टिपर पी  बी 13 ए एल 7185 आया और दोनों  युवक को अपने चपेट में ले लिया।  एक युवक की दोनों टांगे  और दूसरी की एक टांग को कुचल दिया गया है ।स्थानीय लोगो द्वारा दोनों युवको को बी बी एम बी हस्पताल में भेज दिया गया हालात ज्यादा खराब होने पर दोनों व्यक्तियों को आगे रेफर कर दिया गया। गुस्साए स्थानीय लोगों द्वारा दिन प्रतिदिन बढ़ते हादसों के चलते चक्का जाम कर दिया गया । स्थानीय लोगों का कहना है खनन माफिया के विरुद्ध कई बार सरकार और प्रशासन को कई शिकायतें दी गए हैं पर इसका कोई भी हल नहीं हो पा रहा है क्रेशर मालिकों द्वारा खनन माफिया खुलेआम किया जा रहा है जिस पर सरकार और प्रशासन ने चुप्पी साधी है वही मौके पर हलका दसुआ के विधायक अरुण मिकी डोगरा भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने लोगों को आश्वासन दिलाया कि हादसे का शिकार हुए व्यक्तियों की सहायता जरूर की जाएगी।

Wednesday, October 6, 2021

किसानों की हत्या करने वालों पर हो कार्यवाही - राजेन्द्र शर्मा


संसारपुर टैरेस - उतर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाडी चढाकर हत्या करने की साजिश पर राजेन्द्र शर्मा ने दुख प्रकट करते हुये कहा कि इस घटना में शामिल सभी आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाये व इस घटना की निष्पक्ष जांच करवाई जाये । 

 उन्होंने कहा कि जिस तरह से किसानों को केन्द्रीय मंत्री के बेटे द्वारा गाडी चढाकर मारा गया है इसका दंड दोषियों को मिलना चाहिए व किसान अपने हक के लिए देशभर में किसान शांतिपूर्ण आंदोलन चला रहे हैं व केन्द्र सरकार किसान आंदोलन पर तानाशाही रवैया अपना रहा है । उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसान आंदोलन को नाकाम करने के लिए ये साजिश रची गई है जोकि निदंनीय है व इसकी जल्द से जल्द जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाये ।