Sunday, August 21, 2022

वॉलीबाल में महिला वर्ग में कलोहा और पुरूष वर्ग में रोड़ी-कोड़ी रहे विजेता

ईमानदारी और अनुशासन के गुण खेल से ही आते हैं-कैप्टन संजय



परागपुर-कैप्टन संजय ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में खेल भावना का एक सार्थक व महत्वपूर्ण स्थान होता है। खेल के द्वारा ही व्यक्ति के सोचने का स्तर, व्यवहार करने का तरीका और सामान्य स्वभाव परिलक्षित होता है। रविवार को परागपुर में आयोजित तीन दिवसीय खेल मेले के समापन समारोह में खिलाड़ियों व उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पराशर ने कहा कि खेल का इंसान के व्यक्तित्व पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ईमानदारी, सहिष्णुता, मित्रता, सहयोग और अनुशासन जैसे गुण खेल से ही आते हैं। संजय ने कहा कि खेल भावना सिर्फ खेल के मैदान तक सीमित नहीं होती है, बल्कि इसका संबंध व्यक्ति विशेष से जीवन भर जुड़ा रहता है। एक अच्छे खिलाड़ी में अनुभूति,  नियमपालन और आचार संहिता के पालन करने का गुण विकसित हो जाता है। वह खिलाड़ी जिस खेल भावना से खेलता है, उसी भावना को जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी अपनाता है। एक अच्छे खिलाड़ी में आत्मसंतुष्ट व आत्मविश्वास वाला होता है। वह किसी भी प्रकार की चुनौतियाें का मुकाबला करने में सक्षम होता है और उसे जीवन में पराजय या विजय का कोई विशेष फर्क नहीं पड़ता है। पराशर ने कहा कि जसवां-परागपुर क्षेत्र के युवाओं ने तीन दिन तक परागपुर के नक्की खेल मैदान में दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि खेल मेलों का आयोजन आगामी समय में भी होता रहेगा।  

संजय पराशर द्वारा आयोजित इस खेल मेले में इंटरनेशनल खिलाड़ी दर्शन सिंह और यू मुंबा टीम के सदस्य राहुल राणा भी विशेष रूप से उपस्थितत हुए। राहुल राणा ने कहा कि कैप्टन संजय ने क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बेहतरीन मंच प्रदान किया है। उन्हें उम्मीद है कि एसे कार्यक्रमों के आयोजन होते रहेंगे और क्षेत्र के युवा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। वहीं, परागपुर में आयोजित हुई कबड्डी और वॉलीबाल के मुकाबले हुए। लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता में कलोहा और बणी के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें बणी ने फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला रोड़ी-कोड़ी और लग बलियाणा के बीच हुआ, जिसमें लग बलियाणा की टीम ने जीत दर्ज की। इस वर्ग के फाइनल मुकाबले में लग बलियाणा की टीम विजेता रही। लड़कों के कबड्डी की जूनियर प्रतियोगिता में सेमीफाइनल आर पी शंकर, रक्कड़ और बुल अलोह के बीच पहला सेमीफाइनल हुआ, जिसमें आर पी शंकर की टीम ने जीत दर्ज की। दूसरे सेमीफाइनल के लिए परागपुर व तियामल आमने-सामने थे। इस रोमांचक मुकाबले में परागपुर की टीम विजयी रही। जूनियर पुरूष वर्ग में कबड्डी का खिताब परागपुर के नाम रहा। वाॅलीबाल में महिला वर्ग में डाडासीबा अौर कलोहा के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें कलोहा की टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया। पुरूष वर्ग में वॉलीबाल का मुकाबला रोड़ी-कोड़ी और नंगल चौक के बीच में हुआ, जिसमें रोड़ी-कोड़ी की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और जीत अपने नाम दर्ज की। खेल प्रतियोगिता के समापन पर कैप्टन संजय पराशर ने विजेता व उपवजेता रही टीमों को नकद पुरस्कारों, मेडल व ट्राफी से नवाजा। प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरिज के पुरस्कार भी पराशर द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रदान किए गए। इसके अलावा पूर्व खिलाड़ियाें को भी इस कार्यक्रम में खेल भावना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Saturday, August 6, 2022

थाना देहरा के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी संसारपुर टैरेस को मिली एक बहुत बड़ी कामयाबी

लाखो के सामान की चोरी करने वाले सभी चोर किये काबु



ससांरपुर टैरेस:- पुलिस थाना देहरा के जाबांज सिपाहियों ने चोरों के एक बड़े गिरोह को पकड़ लिया है।बताया जा रहा है कि इस चोर गिरोह ने अभी तक लाखो रुपये के जेवरात पर आज दिन तक अपना हाथ साफ किया है। यही नहीं गत जून महीने में बबिता ठाकुर गाँव कुट्टन संसारपुर टेरेस के घर से भी इस चोर गिरोह ने चोरी की थी जिस पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था।पुलिस ने इस चोरी करने वाले गिरोह पर कड़ी कारवाई करते हुए इन्हें धरपकडा है। यही नहीं इस गिरोह में 4 पुरुष ओर 1 महिला शामिल है जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया है।इस गिरोह में सूरज(32) सुपुत्र बिहारी लाल निवासी तलवाड़ा तहसील मुकेरियां जिला होशियारपुर,गोगी(42)पत्नी देव राज, सूखा(35)पुत्र सुरजीत सिंह हार चक्कियां  तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा,वारा(45) पुत्र सुरजीत सिंह निवासी हार चक्कियां,दल्लू(27) पुत्र अश्वनी कुमार निवासी हार चक्कियां कांगड़ा इसमें शामिल है।गौरतलब रहे कि उक्त महिला के घर में आरोपी गोगी और सूरज ने कचरा इकट्ठा करने के बहाने पीड़ित के घर पर नजर रखी। सुखा, वारा और दल्लू सफेद स्विफ्ट कार में स्वां रोड से आए और गोगी और सूरज को स्वां क्षेत्र के पास से उठाकर स्किप रूट से जसवां इलाके में घुस गए। मुख्य सड़क से आने के बजाय। उन्होंने कार को घर से कुछ किलोमीटर दूर खड़ा किया और स्क्रू ड्राइवर और हथौड़े से खिड़की की ग्रिल खोलकर पीड़िता के घर में घुस गए। उन्होंने घर लूट लिया और भाग गए। यहां यह उल्लेख करना उचित होगा कि इस गिरोह के सदस्य किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि करते हुए अपने मोबाइल फोन घर पर रखते हैं।बताया जा रहा इस  ऑपरेशन में  देहरा पुलिस ने एक स्विफ्ट कार जो कि चोरी के लिए इस्तेमाल की गई थी उसे जपत किया है वहीं पुलिस ने 60 ग्राम सोना और कुछ नकदी भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि सूरज और गोगी को होशियारपुर जेल से देहरा स्थानांतरित कर दिया गया था, जिन्हें पंजाब पुलिस ने तलवाड़ा में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। , जबकि अन्य तीन यानी सुखा, दल्लू और वर को देहरा पुलिस द्वारा इस छापे के बाद हार चक्कियां में उनके घरों से गिरफ्तार किया गया है।वही डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है जैसे ही इनसे कोई और बड़ा सुराग मिलता है और कई बड़े खुलासे निकल कर बाहर आएंगे जिसकी जल्द सूचना दी जाएगी और आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Friday, August 5, 2022

पत्रकारों को मिले यलो कार्ड की सुविधा,उद्योग एवम परिवाहन मंत्री से मिला पत्रकारों का मंडल

 


देहरा-ब्यास प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन  व जसवां परागपुर प्रेस क्लब ने सांझा ज्ञापन उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर को दिया। उसमें उन्होंने पंजाब व हरियाणा सरकार की तर्ज पर पत्रकारों को दी जा रही सुविधाओं की मांग की है। ब्यास प्रेस वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रजेश्वर साकी ने कहा कि उन्होंने सरकार पंजाब की तरह हिमाचल के पत्रकारों को भी येलो कार्ड की सुविधा दे। जसवां परागपुर प्रेस क्लब के खजांची विनायक ने कहा कि मंत्री विक्रम ठाकुर के समक्ष मांग रखी कि येलो कार्ड के साथ जीवन बीमा आदि की सुविधाएं दी जाएं। उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने कहा कि वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस संदर्भ में बात करेंगे। और पूरा प्रयास करेंगे कि ये सुविधा इन्हें जल्द से जल्द मिले।आपको बता दें शुक्रवार को पत्रकारों का एक समूह उद्योग एवम परिवाहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर से मिला जिसमें यूनियन के सदस्यों ने पत्रकारों की मांगों को पूरजोर से उठाया गया । वहीं मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि पत्रकारों यलो कार्ड की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष बात करेंगे वहीं जल्द ही पत्रकारों की मांगें पूरी हों इसके लिए प्रतिबद्ध है।

तियामल पंचायत की समस्याओं का होना चाहिए हल-कैप्टन संजय

 

पराशर ने तियामल में किया 25वें महायज्ञ का आयोजन


डाडासीबा-कैप्टन संजय ने कहा कि जसवां-परागपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है, जिसमें पर्याप्त स्तर पर सुधार की आवश्यकता है। शुक्रवार को तियामल गांव के प्रसिद्ध गुग्गा जाहर वीर मंदिर में आयोजित 25वें महायज्ञ के आयोजन पर पराशर ने कहा कि तियामल पंचायत में वर्षों से ऐसी मूलभूत समस्याएं हैं, जिनका सामना हर रोज गांववासियों को करना पड़ता है, बावजूद इन दिक्कतों पर आज तक किसी का ध्यान नहीं गया, यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है। संजय ने कहा कि इन समस्याओं के हल के लिए विजन के तहत काम करना होगा।

पराशर ने कहा कि क्षेत्र के सभी गांवों की समस्याएं एक जैसी ही नजर आती हैं। अगर कहीं विद्यालय है तो वहां पूरा स्टाफ नहीं है आैर स्टाफ है तो भवन की कमी है। तियामल पंचायत के स्कूल का दर्जा बढ़ना चाहिए ताकि बच्चों को मैट्रिक के बाद जमा दो की पढ़ाई के लिए चन्नौर या बड्डल ठोर न जाना पड़े। कहा कि शीतला मंदिर से लेकर चन्नौर तक का सड़क मार्ग अत्यंत तंग है और अक्सर इसी वजह से इस सड़क पर दुखद दुर्घटनाएं होती रही हैं। वर्तमान में जब ट्रैफिक काफी बढ़ गया है तो इस सड़क को चौड़ा करना समय की मांग है। पराशर ने कहा कि तियामल पचांयत में अन्य गांवों की तरह पेयजल समस्या है और वाटर टैंक का आकार छोटा होने से गर्मी के मौसम में यह समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है। इस समस्या के हल को प्रयास करने के लिए तंत्र को प्रभावी कदम उठाने होंगे। संजय ने कहा कि इस पंचायत के संपर्क मार्गों की हालत भी अत्यंत खस्ता है। राड़ू खत्ता, पिंडला, खली और जखूणी गांवों में संपर्क मार्गों पर पैदल चलना तक आसान नहीं है। इन बस्तियों के लिए बेहतर रास्तों का निर्माण होना चाहिए। कहा कि पंचायत में परिवहन सुविधाओं का भी अभाव है। परिवहन सुविधा की कमी से गांववासियों को टैक्सी करने पर मजबूर होना पड़ता है। स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर पंचायत में कुछ खास नहीं है। आबादी के हिसाब से स्वास्थ्य ढांचा बेहद मजबूत होना चाहिए क्योंकि इस तथ्य को कोविड-19 के समय में सबने नजदीक से अनुभव किया है। इस पंचायत के अभी तक मोक्षधाम का निर्माण भी नहीं हो पाया है। पंचायत में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल देवीधार भी है, जोकि हजरों श्रद्धालुओं की आस्था व श्रद्धा का केन्द्र हैं, लेकिन विडंबना है कि इस स्थल के लिए भी ढंग के रास्ते का निर्माण नहीं हो पाया है। संजय ने कहा कि पंचायत में बेसहारा पशुओं व जंगली जानवरोें के आंतक के कारण किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं। इन सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर हल होना चाहिए। महायज्ञ में पंचायत के डेढ़ सौ से ज्यादा परिवारों ने भाग लिया और हवन यज्ञ में आहुतियां डालीं। इस अवसर पर पूर्व प्रधान कमल राज राही, अश्वनी कुमार, दिनेश, देसराज, सतीश, राम पाल, प्रकाश चंद, लवली, मदन लाल, बलदेव सिंह, सुभाष, सतपाल, राजेन्द्र, यशपाल, सोहन लाल, सुलेखा देवी, पूनम, निशा, कुसुम, राधा, सीमा, प्रवीण कुमारी और कमलेश देवी भी मौजूद रहे।