Sunday, January 1, 2023

विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी करने वाला लिया हिरासत में


संसारपुर टैरस, 01 जनवरी : देहरा थाना की संसारपुर टैरस चौकी इंचार्ज एएसआई संजीव कुमार व टीम ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एक व्यक्ति में हिरासत में लिया है ।जानकारी के अनुसार पूर्ण सिंह सुपुत्र रसाल सिंह ने नवंबर में कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई थी कि नंद किशोर उर्फ मोहित निवासी रप्पड़ तहसील नूरपुर ने कनाडा भेजने के नाम पर लगभग छह लाख पचहत्तर हजार की ठगी की है व आज पुलिस ने नंद किशोर को उसके घर से विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के आरोप में हिरासत में ले लिया । जानकारी के अनुसार ठग व्यक्ति कई दिनों से कहीं छुपा हुआ था व आज पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया ।