कोटला: एसपी कांगड़ा के निर्देशानुसार जवाली पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ अभियान चला रखा है जिसके तहत शुक्रवार देर रात्रि पुलिस ने नाकाबंदी कर 28 पेटी शराब की पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी अनुसार कोटला पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में अवैध रूप से शराब की भारी खेप आ रही है जिस पर कोटला पुलिस प्रभारी संजय शर्मा की टीम व ठेका इंचार्ज जवाली के साथ मिलकर कुठेहड़ में नाकाबंदी की तथा इस दौरान स्विफ्ट डिजायर गाड़ी (डीएल 3सी-डीएस-0833) आई जोकि पुलिस को देखकर नगरोटू- भलाड मार्ग से होते हुए भाग निकली जिसका पुलिस ने पीछा किया और पकड़ लिया। इसी दौरान गाड़ी में बैठा युवक भागने की कोशिश करने लगा उसको भी पुलिस ने दबोच लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर 28 पेटी शराब बरामद हुई जिसमें 18 पेटी नागपुरी ब्रांड तथा 10 पेटी सन्तरा शामिल थी। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने कार चालक विकास चौधरी उर्फ मन्ना (25) पुत्र मुकन्द लाल निवासी पपाहन तथा पंकज कुमार (25) पुत्र जगदेव सिंह निवासी पपाहन को आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है तथा पूछताछ जारी है। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि शराब माफिया के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Saturday, July 4, 2020
कोटला पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी नाका बंदी पर 28 पेटी शराब पकड़ी
कोटला: एसपी कांगड़ा के निर्देशानुसार जवाली पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ अभियान चला रखा है जिसके तहत शुक्रवार देर रात्रि पुलिस ने नाकाबंदी कर 28 पेटी शराब की पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी अनुसार कोटला पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में अवैध रूप से शराब की भारी खेप आ रही है जिस पर कोटला पुलिस प्रभारी संजय शर्मा की टीम व ठेका इंचार्ज जवाली के साथ मिलकर कुठेहड़ में नाकाबंदी की तथा इस दौरान स्विफ्ट डिजायर गाड़ी (डीएल 3सी-डीएस-0833) आई जोकि पुलिस को देखकर नगरोटू- भलाड मार्ग से होते हुए भाग निकली जिसका पुलिस ने पीछा किया और पकड़ लिया। इसी दौरान गाड़ी में बैठा युवक भागने की कोशिश करने लगा उसको भी पुलिस ने दबोच लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर 28 पेटी शराब बरामद हुई जिसमें 18 पेटी नागपुरी ब्रांड तथा 10 पेटी सन्तरा शामिल थी। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने कार चालक विकास चौधरी उर्फ मन्ना (25) पुत्र मुकन्द लाल निवासी पपाहन तथा पंकज कुमार (25) पुत्र जगदेव सिंह निवासी पपाहन को आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है तथा पूछताछ जारी है। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने बताया कि शराब माफिया के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment