Monday, July 6, 2020

संसारपुर टैरेस औद्योगिक क्षेत्र में मारबल फैक्टरी में व्यक्ति की मौत


औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस में मारवल बनाने वाली फैक्टरी में सुबह एक हादसा हो गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेश कुमार सुपुत्र दिलबाग सिंह मारबल फैक्टरी में कार्यरत था व अपनी शिफ्ट में कार्य कर रहा था व सुबह करीब साढे नौ बजे एक हादसे में नरेश कुमार पर मारबल प्लेटें मशीन सहित  गिरने से वह बुरी तरह घायल हो गया । घायल अवस्था में उसे तलबाडा अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे मुकेरियां भेजा गया । मुकेरियां अस्पताल में नरेश कुमार को मृत घोषित कर दिया । वहीं संसारपुर टैरेस पुलिस इंचार्ज संजीव कुमार व टीम ने मौके पर मुआयना किया व कम्पनी में ब्यान लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिये देहरा भेज दिया व कम्पनी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment