जसवां परागपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर सुरिन्द्र सिंह मनकोटिया के नेतृत्व में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आक्रोश रैली निकाली।इस मौके पर सुरिंद्र मनकोटिया ने कहा कि जो नया किसान व मजदूर सम्बन्धी बिल संसद में पास किया गया है, वो किसान व मजदूर विरोधी है।इसके आने से मजदूरों व किसानों का शोषण होगा।यूपी की सरकार को घेरते हुए मनकोटिया ने कहा कि बिटिया के साथ जो हुआ उससे पूरा देश आज आक्रोशित है।और बिना किसी इजाजत के व बिना उसके परिवार को बताए आधी रात को दाह संस्कार कर दिया गया।

इसे मनकोटिया ने हिन्दू धर्म व सनातन धर्म का अपमान बताते हुए कहा कि जो राहुल गांधी के जो धक्का मुक्की की गई वो निंदनीय कदम था।मनकोटिया ने कहा कि हमारे प्रदेश की सरकार भी कॉपी तथा पेस्ट की तर्ज पर कार्य कर रही है, जो आदेश केंद्र से जयराम को मिल रहे हैं उन्हें वो बिना सोचे समझे लागू कर रही है।मनकोटिया ने स्थानीय विधायक एंव उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर से भी पूछा कि आपने रोजगार को लेकर क्या काम किया है।और जिन युवाओं को रोजगार देने की बात उद्योग मंत्री कर रहे हैं, उसका व्हाइट पेपर लाने की मांग भी उन्होंनेे की।ताकि जनता जान सके कि कितने युवाओं को रोजगार दिया गया।इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनकोटिया के नेतृत्व में परागपुर विश्राम गृह से परागपुर बाजार तक विशाल रैली निकाली।रैली में जहां बिटिया के साथ हुई घटना को लेकर कार्यकर्ताओं ने उसे न्याय दिलवाने को लेकर नारे लगाए।वहीं केंद्र सरकार को किसान व मजदूर विरोधी बताते हुए जोरदार नारेबाजी की।परागपुर व तहसील विरोधी होने के नारे भी खूब गूंजे।खुद मनकोटिया ने बिक्रम ठाकुर को परागपुर विरोधी कहते हुए बाजार के मध्य में जोरदार नारेबाजी की।इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।पहली बार परागपुर में किसी पार्टी द्वारा निकाली गयी रैली के अवसर पर पुलिस बल भी मौजूद रहा।इस अवसर पर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के निदेशक लेखराज कंवर, कांगड़ा केंद्रीय कृषि सहकारी बैंक के निदेशक जगमेल ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव रेणु बाला, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश पटियाल व गुरचरण, प्रवक्ता दिनेश पराशर, जगवीर सिंह सूर्यवंशी, युवा अध्यक्ष शुभम, मनियाला पंचायत प्रधान अंजना शर्मा, बलियाणा पंचायत प्रधान जसवंत सिंह, मोनू, अंकु, सन्नी सहित भारी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
