Tuesday, October 6, 2020

जसवा प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में मनकोटिया की फिर से लहर कहा देश और प्रदेश की जनता के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा।

 



आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शाहपुर में 10:00 बजे किसान विरोधी व मजदूर विरोधी बिल के खिलाफ एक विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली जा रही है जिसमें पूर्व कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया भाग ले रहे हैं। सुरेंद्र मनकोटिया ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से संबोधित करते हुए बताया कि जिस तरह से केंद्र सरकार द्वारा एक नया किसान व मजदूर संबंधी बिल संसद में पास किया है वो किसान व मजदूर विरोधी है ।इसके आने से मजदूरों व किसानों का शोषण होगा जिसके चलते आज शाहपुर में विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली जा रही है।किसान विरोधी व मजदूर विरोधी बिल के खिलाफ श्री कुलदीप राठौर राठौर जी की अध्यक्षता में शाहपुर में किसान रैली/ट्रैक्टर रैली के लिए  ट्रैक्टर में बिल का विरोध जताते हुए व जसवां प्रागपुर से कुच करते हुए। इस मौके पर ठाकुर सुरिन्द्र सिंह मनकोटिया, लेखराज कवंर, director kcc bank,  अवतार सिंह,  कुशल सपेहिया,  अश्वनी शर्मा करतार सिंह शुभम नांगला युवा अध्यक्ष   सनी उपाध्यक्ष सोनू,  अंकुश ,विवेक, राहुल चौधरी मौजूद रहे

Monday, October 5, 2020

इन इन जगह पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी



विद्युत उपमंडल संसारपुर टैरेस के अंतर्गत आने वाले 11 के-वी फीडर कस्बा कोटला की आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव हेतु इससे प्रभावित गांवों जडौर, महाला , कस्वा कोटला,अमरोह,रनोह,कोई ,नंगल बसी,मलोट,गोलारधारा,जोल ,बेहड,काहनपुर व इसके आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति मंगलवार दिनांक से 06-10- 2020 को सुबह 9:30 बजे से लेकर कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी यह जानकारी उपमंडल संसारपुर टेरेस के सहायक अभियंता अरविंद धीमान ने दी और लोगों से सहयोग की अपील की है।

Friday, October 2, 2020

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनकोटिया के नेतृत्व में परागपुर विश्राम गृह से परागपुर बाजार तक विशाल रैली निकाली।



जसवां परागपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर सुरिन्द्र सिंह मनकोटिया के नेतृत्व में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आक्रोश रैली निकाली।इस मौके पर सुरिंद्र मनकोटिया ने कहा कि जो नया किसान व मजदूर सम्बन्धी बिल संसद में  पास किया गया है, वो किसान व मजदूर विरोधी है।इसके आने से मजदूरों व किसानों का शोषण  होगा।यूपी की सरकार को घेरते हुए मनकोटिया ने कहा कि बिटिया के साथ जो हुआ उससे पूरा देश आज आक्रोशित है।और बिना किसी इजाजत के व बिना उसके परिवार को बताए आधी रात को दाह संस्कार कर दिया गया।


इसे मनकोटिया ने हिन्दू धर्म व सनातन धर्म का अपमान बताते हुए कहा कि जो राहुल गांधी के जो धक्का मुक्की की गई वो निंदनीय कदम था।मनकोटिया ने कहा कि हमारे प्रदेश की सरकार भी कॉपी तथा पेस्ट की तर्ज पर कार्य कर रही है, जो आदेश केंद्र से जयराम को मिल रहे हैं उन्हें वो बिना सोचे समझे लागू कर रही है।मनकोटिया ने स्थानीय विधायक एंव उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर से भी पूछा कि आपने रोजगार को लेकर क्या काम किया है।और जिन युवाओं को रोजगार देने की बात उद्योग मंत्री कर रहे हैं, उसका व्हाइट पेपर लाने की मांग भी उन्होंनेे की।ताकि जनता जान सके कि कितने युवाओं को रोजगार दिया गया।इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनकोटिया के नेतृत्व में परागपुर विश्राम गृह से परागपुर बाजार तक विशाल रैली निकाली।रैली में जहां बिटिया के साथ हुई घटना को लेकर कार्यकर्ताओं ने उसे न्याय दिलवाने को लेकर नारे लगाए।वहीं केंद्र सरकार को किसान व मजदूर विरोधी बताते हुए जोरदार नारेबाजी की।परागपुर व तहसील विरोधी होने के नारे भी खूब गूंजे।खुद मनकोटिया ने बिक्रम ठाकुर को परागपुर विरोधी कहते हुए बाजार के मध्य में जोरदार नारेबाजी की।इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।पहली बार परागपुर में किसी पार्टी द्वारा निकाली गयी रैली के अवसर पर पुलिस बल भी मौजूद रहा।इस अवसर पर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के निदेशक लेखराज कंवर, कांगड़ा केंद्रीय कृषि सहकारी बैंक के निदेशक जगमेल ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव रेणु बाला, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश पटियाल व गुरचरण, प्रवक्ता दिनेश पराशर, जगवीर सिंह सूर्यवंशी, युवा अध्यक्ष शुभम, मनियाला पंचायत प्रधान अंजना शर्मा, बलियाणा पंचायत प्रधान जसवंत सिंह, मोनू, अंकु, सन्नी सहित भारी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।