Tuesday, October 6, 2020

जसवा प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में मनकोटिया की फिर से लहर कहा देश और प्रदेश की जनता के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा।

 



आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शाहपुर में 10:00 बजे किसान विरोधी व मजदूर विरोधी बिल के खिलाफ एक विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली जा रही है जिसमें पूर्व कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया भाग ले रहे हैं। सुरेंद्र मनकोटिया ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से संबोधित करते हुए बताया कि जिस तरह से केंद्र सरकार द्वारा एक नया किसान व मजदूर संबंधी बिल संसद में पास किया है वो किसान व मजदूर विरोधी है ।इसके आने से मजदूरों व किसानों का शोषण होगा जिसके चलते आज शाहपुर में विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली जा रही है।किसान विरोधी व मजदूर विरोधी बिल के खिलाफ श्री कुलदीप राठौर राठौर जी की अध्यक्षता में शाहपुर में किसान रैली/ट्रैक्टर रैली के लिए  ट्रैक्टर में बिल का विरोध जताते हुए व जसवां प्रागपुर से कुच करते हुए। इस मौके पर ठाकुर सुरिन्द्र सिंह मनकोटिया, लेखराज कवंर, director kcc bank,  अवतार सिंह,  कुशल सपेहिया,  अश्वनी शर्मा करतार सिंह शुभम नांगला युवा अध्यक्ष   सनी उपाध्यक्ष सोनू,  अंकुश ,विवेक, राहुल चौधरी मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment