Thursday, January 28, 2021

शराब पीकर हुडदंग मचाने पर तीन के खिलाफ मामला दर्ज, एक फरार

 


संसारपुर टैरेस-: थाना देहरा के अधीन संसारपुर टैरेस चौकी के अंतर्गत देर शाम पंजाब के तीन युवकों पर शराब पीकर हुडदंग मचाने व पुलिस से उलझने पर मामला दर्ज किया गया ।जानकारी के अनुसार देर शाम जब पुलिस इंचार्ज ए. एस. आई संजीव कुमार ने अपनी टीम सहित नाका लगा रखा था तो पंजाब के युवक हुडदंग मचाते हुये वहां पर आ पहुंचे । पुलिस के समझाने पर युवक पुलिस से ही उलझने लगे जिसपर संसारपुर टैरेस पुलिस ने तीनों युवकों अंकुर शर्मा , चन्दर शर्मा व गगन शर्मा पर शराब पीकर हुडदंग मचाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया । वहीं दो को पुलिस ने पकड लिया व इस दौरान उनका एक साथी मौके से फरार हो गया । चौकी इंचार्ज संजीव  कुमार ने बताया कि तीन आरोपियों पर हुडदंग मचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है व उनसे एक मोटरसाइकिल भी कब्जे में लिया गया है ।

Sunday, January 3, 2021

देहरा पुलिस और संसारपुर टैरेस पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी स्वां खडड में अबैध खनन करते पौकलेन जब्त, ड्राइवर मौके से भागा पौकलेन मशीन जब्त की गई ।



 पंजाब व हिमाचल की सीमा की लगती जंडौर स्वां खडड में कई दिनों से पंजाब की मशीनें अबैध खनन कर रही थीं व जिसकी शिकायत जंडौर निवासियों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा रखी थी । वहीं आज फिर जब पंजाब के अबैध खनन करने वाले हिमाचल की सीमा में अबैध खनन कर रहे थे तब सूचना के आधार पर डीएसपी देहरा अंकित शर्मा , एस. एच. ओ कुलदीप सिंह व एएसआई संसारपुर टैरेस  संजीव कुमार  की अगुवाई में देहरा पुलिस व संसारपुर टैरेस पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अबैध खनन करने पर एक पौकलेन मशीन को मौके पर जब्त कर लिया व पुलिस को आते देख मशीन का ड्राइवर व एक टिप्पर मौके से भाग गया । वहीं पुलिस ने मशीन को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया । वहीं डीएसपी देहरा अंकित शर्मा  ने बताया कि कई दिनों से अबैध खनन की लोगों की शिकायत मिल रही थी जिसपर आज पुलिस ने कार्यवाही करते हुये एक पौकलेन मशीन को कब्जे में ले लिया है व मामला दर्ज कर कार्यवाही जारी है ।