Thursday, January 28, 2021

शराब पीकर हुडदंग मचाने पर तीन के खिलाफ मामला दर्ज, एक फरार

 


संसारपुर टैरेस-: थाना देहरा के अधीन संसारपुर टैरेस चौकी के अंतर्गत देर शाम पंजाब के तीन युवकों पर शराब पीकर हुडदंग मचाने व पुलिस से उलझने पर मामला दर्ज किया गया ।जानकारी के अनुसार देर शाम जब पुलिस इंचार्ज ए. एस. आई संजीव कुमार ने अपनी टीम सहित नाका लगा रखा था तो पंजाब के युवक हुडदंग मचाते हुये वहां पर आ पहुंचे । पुलिस के समझाने पर युवक पुलिस से ही उलझने लगे जिसपर संसारपुर टैरेस पुलिस ने तीनों युवकों अंकुर शर्मा , चन्दर शर्मा व गगन शर्मा पर शराब पीकर हुडदंग मचाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया । वहीं दो को पुलिस ने पकड लिया व इस दौरान उनका एक साथी मौके से फरार हो गया । चौकी इंचार्ज संजीव  कुमार ने बताया कि तीन आरोपियों पर हुडदंग मचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है व उनसे एक मोटरसाइकिल भी कब्जे में लिया गया है ।

No comments:

Post a Comment