Thursday, February 25, 2021

मां रूद्राणी जन सेवा सोसाइटी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस



ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन। के नेशनल कोऑर्डिनेटर , मां रूद्राणी जन सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष  राष्ट्रीय हिंदू नेता शिवम शर्मा   ने प्रैस कांफ्रेंस  की।मां रूद्राणी जन सेवा सोसाइटी   ने अब तक 11 लाख रुपए समाज हित में किए खर्च।(1)जिसमे एंबुलेंस की सेवा शुरू हुई।(2)11 जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों की शादी में सहयोग दिया।(3) दो जरूरतमंद  परिवारों के घर को मेंटेनेंस  करवाया गया।(4)  खेल को बढ़ावा देते  हुए  लगभग 70000 रूपय खेल सामग्री बांटी गई।(5) लॉकडॉन के समय 1000 जरूरत मंद  परिवारों को घर घर राशन पहुंचाया,  जिसके लिए एसडीएम मुकेरियां ने हमारी टीम को सम्मानित करके पत्र जारी किया।इसके इलावा शिवम् शर्मा ने कहा हमने खाली पड़े सैकड़ो मकानों के लिए आवाज बुलंद करदी है । बीबीएमबी चाहती तो अब तक 30 करोड़ रुपए कमा सकती थी। अभी भी BBMB किराए पर मकान दे कर साल के 5 करोड़ तक कमा सकती है।BBMB अस्पताल को लेकर शिवम् ने कहा कि 135 दिन का संघर्ष हमारी टीम का रहा है । पीछे नही हटेंगे ।पहले के मुकाबले अस्पताल अच्छा चल रहा है। BBMB ने एक करोड़ से अधिक राशि पास की है विकास हेतु।जोकि सराहनीय कार्य है, केंद्रीय राज्य मंत्री ने 15 लाख पास किए जिससे अस्पताल में फुली ऑटोमेटिक बायो लेब्रोटरी मशीन ,और भी काफी चीजे आ रही हैं। पंजाब सरकार स्थानीय विधायक द्वारा जो डाक्टर आए अच्छा हुआ ,ऑपरेशन थिएटर चल पड़ा है ,सैंकड़ों ऑपरेशन हो चुके हैं।  अच्छी बात है ,अभी भी काफी कमी है। जिसके लिए मेंबर पावर BBMB HS चुग जी से मुलाकात हुई। डेलसिस मशीन, आईसीयू, ब्लड बैंक ,पैरामेडिकल स्टाफ की मांग की , अल्ट्रा साउंड मशीन को रीलीज करवा कर चालू करवाने की बात कही।।करोना करके हाई कोर्ट के कार्यों की गति धीमी थी , इस BBMB की स्टेटस रिपोर्ट पर जल्द कंटेंप्ट दायर की जाएगी । हर हाल में अस्पताल में बाकी बचे डाक्टर को लाने के लिए प्रयास जारी रहेगा , हम पीछे नही हटेंगे अगर सुप्रीम कोर्ट भी जाना पड़ा तो सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे।इसी के साथ ही तलवाड़ा में उद्योग खोलने की भी मांग की गई।इस मौके पर मां रूद्राणी जन सेवा सोसाइटी की पूरी टीम शामिल रही। रोशन लाल सूद ,ठाकुर कुलवंत सिंह, विजय कुमार,जय देव शर्मा, चतरजीत, जित्तेंद्र राजपाल,अजयपाल, नवीन जैन, रितीश, रेखा शर्मा , प्रिय,पूजा, संजना, श्यामा, कमल वर्मा ,पवन ,प्रेम ,सुनिधि इत्यादि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment