संसारपुर टैरेस -संसारपुर टैरेस के अंतर्गत संसारपुर टैरेस टोल बैरियर के समीप कुछ दिनों से बीमार चल रहे अधेड जिसकी उम्र करीब 55 से 60 बर्ष के बीच थी का शव एक्साईज दफ्तर के समीप मिला ।
जानकारी के अनुसार अधेड व्यक्ति संसारपुर टैरेस एक्साईज दफ्तर के आसपास कई सालों से रह रहा था व यहीं आसपास ही घूमता रहता था । जानकारी के अनुसार अधेड़ व्यक्ति कुछ दिनों से बीमार चल रहा था व आज उसकी मौत हो गई । वहीं सूचना मिलने पर संसारपुर टैरेस चौकी इंचार्ज संजीव कुमार व टीम ने अधेड़ व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये देहरा भेज दिया । वहीं डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है व कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये देहरा भेज दिया गया है ।
No comments:
Post a Comment