Thursday, April 29, 2021

हिमाचल को 1919710 लाख वैक्सीन की डोज तीन चरण के लिए प्राप्त हुई- जयराम ठाकुर


 मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को 1919710 लाख वैक्सीन की डोज तीन चरण के लिए प्राप्त हुई है। प्रदेश में अब तक 1665781 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। हमारे पास टीकाकरण के लिए अभी भी 255610 लाख वैक्सीन की डोज शेष हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों और 45 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग वाले लोगों की टीकाकरण अभियान में शामिल होने के लिए सराहना की जानी चाहिए। पूरी प्रक्रिया को अच्छी तरह से नियोजित व निष्पादित किया गया है और लोगों ने पूरी तरह सहयोग किया है जिसके कारण यह चेन टूटी नहीं।उन्होंने कहा कि अब चैथे चरण में जनसंख्या के बड़े समूह का टीकाकरण किया जाएगा। वैक्सीन के चयन और टीकाकरण की योजना में स्वतंत्रता देने के लिए पिछले तीन महीनों में देश के कई मुख्यमंत्रियों की मांग के कारण केन्द्र ने खरीद और कार्यान्वयन योजना के लिए इस चरण में छूट दी है। अब वैक्सीन की खरीद और बड़ी आबादी के सफल टीकाकरण की योजना बनाना राज्य का कत्र्तव्य है तथा ये दोनों गतिविधियां चरणबद्ध होंगी। फार्मास्युटिकल कम्पनियां अपनी क्षमताओं का विस्तार करने की प्रक्रिया में हैं। तीसरे टीक को भी जल्द ही लाया जाएगा। कई राज्यों ने कम्पनी को आर्डर दे दिया गया है और वैक्सीन प्राप्त होते ही टीकाकरण को और गति मिलेगी।

Thursday, April 22, 2021

डीसी के पास रहेंगे कर्फ्यू या लॉकडाउन की शक्तियां, सरकार से अनुमति लेना जरूरी :जयराम ठाकुर।

 


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक पीटरहॉफ में हुई। बैठक में कई महत्वूवर्ण निर्णय लिए गए। हिमाचल प्रदेश में लॉक डाउन और कर्फ्यू लगाने की शक्तियां डीसी को दी गई है। जिला के डीसी ही मामलों को देखते हुए अपने हिसाब से लॉक डाउन व कर्फ्यू लगा सकते है। लेकिन ये करने से पहले डीसी को सरकार से अनुमति लेना ज़रूरी होगा। हेलीकॉप्टर विवाद पर सफाई में उल्टा विपक्ष को घेरते हुए शहरी विकास मंत्री ने यहां तक कह दिया कि पूर्व मुख्यमंत्री दिल्ली घोड़े या गधे पर नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर पर ही जाया करते थे।


कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए शहरी विकाश मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया कि 1 मई से 18 साल से 44 वर्ष आयु  वर्ग के लोगों को फ्री में कोविड वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया गया है। होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों को अब सरकार घरों में न्यूट्रिशन किट प्रदान की जाएगी। कोविड को लेकर कैबिनेट में चर्चा हुई है जिसमें अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि कोविड सेंटर में मरीज़ो को इलाज सुनिश्चित करें। मंत्रिमंडल ने 31 मार्च तक 3 साल पूरे करने वाले कर्मचारियों को रेगुलर करने का निर्णय लिया है। 


मंत्रिमंडल ने एक माह का वेतन कोविड फंड में दिया है। सरकार ने नया हेलीकॉप्टर पर उन्होंने बताया कि  2019 को टेंडर्स प्रक्रिया के द्वारा मेसर्स स्काई ऑन कम्पनी से लेने के लिए समझौता हुआ था जो कॅरोना के चलते लेट हुआ।  इस हेलीकॉप्टर का प्रयोग ट्राइबल क्षेत्रों में आपातकालीन स्थिति में भी प्रयोग किया जाता है। इसलिए बड़े हेलिकॉप्टर की आवश्यकता थी। मौजूदा हेलीकाप्टर 2013 का मॉडल था जो पुराना हो चुका था। पुराने हेलीकॉप्टर का रेट 5 लाख 10 हजार प्रति घंटा था इतना ही रेट नये हेलीकॉप्टर का भी है।

Thursday, April 1, 2021

प्रदेश में कोरोना से 4 लोगों की मौत, 482 से ऊपर आये नए मामले ।

 

 


हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौतों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कोरोना से वीरवार को 4 और लोगों की मौत हो गई है। इनमें बिलासपुर में रहने वाले पंजाब निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, ऊना के प्रतापनगर अम्ब निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति व खड्ड निवासी 62 वर्षीय व्यक्ति और मंडी में बीबीएमबी कोलोनी निवासी 58 वर्षीय महिला शामिल है।  हिमाचल प्रदेश में अब कोरोना से मौत का आंकड़ा 1042 पहुंच गया है। वीरवार को कोरोना के नए 482 मामले आए हैं। बिलासपुर के 36, चम्बा के 19, हमीरपुर के 59, कांगड़ा के 95, कुल्लू के 21, मंडी के 39, शिमला के 63, सिरमौर के 23, सोलन के 60 और ऊना के 67 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा 157 मरीज कोरोना को हराकर ठीक हो गए हैं। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 64087 पहुंच गया है। वर्तमान में 3292 एक्टिव केस हो गए हैं।