कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए शहरी विकाश मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया कि 1 मई से 18 साल से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को फ्री में कोविड वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया गया है। होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों को अब सरकार घरों में न्यूट्रिशन किट प्रदान की जाएगी। कोविड को लेकर कैबिनेट में चर्चा हुई है जिसमें अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि कोविड सेंटर में मरीज़ो को इलाज सुनिश्चित करें। मंत्रिमंडल ने 31 मार्च तक 3 साल पूरे करने वाले कर्मचारियों को रेगुलर करने का निर्णय लिया है।
मंत्रिमंडल ने एक माह का वेतन कोविड फंड में दिया है। सरकार ने नया हेलीकॉप्टर पर उन्होंने बताया कि 2019 को टेंडर्स प्रक्रिया के द्वारा मेसर्स स्काई ऑन कम्पनी से लेने के लिए समझौता हुआ था जो कॅरोना के चलते लेट हुआ। इस हेलीकॉप्टर का प्रयोग ट्राइबल क्षेत्रों में आपातकालीन स्थिति में भी प्रयोग किया जाता है। इसलिए बड़े हेलिकॉप्टर की आवश्यकता थी। मौजूदा हेलीकाप्टर 2013 का मॉडल था जो पुराना हो चुका था। पुराने हेलीकॉप्टर का रेट 5 लाख 10 हजार प्रति घंटा था इतना ही रेट नये हेलीकॉप्टर का भी है।
No comments:
Post a Comment