Sunday, September 11, 2022

बनूड़ी गौशाला मे मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव


 जसवां कोटला में स्थित बनूड़ी गौशाला में समय समय पर कई तरह के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है इस बीच जहां सम्पूर्ण राष्ट्र में आजादी का महोत्सव मनाया जा रहा है, वहीं गौशाला के परिसर में कस्बा जागीर, रैल एवं बाड़ी पंचायत के प्रतिनिधियों के द्वारा स्वतन्त्रता के अमृत महोत्सव को मनाते हुए क्षेत्र के वीर जवानों को राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। गौशाला के महासचिव अनिल वर्मा ने सभी  का स्वागत करते हुए गौशाला के प्रयासों को सभी के समक्ष रखा। 1971 के युद्ध में अपने शौर्य एवं पराक्रम से वीर चक्र सम्मान से सम्मानित कै.सुशील शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इसी अवसर पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय से डॉ.ज्योति मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित रही। स्वतन्त्रता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डॉ.ज्योति ने कहा कि स्वतन्त्रता एक विचार है, जो कि राष्ट्र को सशक्त करने लिए व आने वाले समय में स्वतन्त्रता को चिरकाल तक बनाए रखने के लिए एक मार्ग है। कैप्टन सुशील कुमार ने 1965 में पाकिस्तान की जेलों में बिताऐ अपने अनुभव सभी के समक्ष प्रस्तुत किए व 1971 के युद्ध में अपनी भूमिका वर्णन किया जिससे कि उन्हें राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में सुभाष, सरूप सिंह, सुभाष जसवाल, जसवीर सिंह, भूरि सिंह, शंकर दास, शिव कुमार, सुरेन्द्र सिंह बन्धोल, मनजीत सिंह, कश्मीर सिंह, रणजीत जम्बाल, रत्न चन्द, बलदेव, महेन्द्र सिंह, चन्द्रमोहन शर्मा, रमेश सिंह, अश्वनी शर्मा, आर.एस.राणा, अश्वनी इत्यादि भारतीय सेना के वीर जवानों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.अमनदीपशर्मा एवं डॉ.वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि समाज में जागरुकता ही भविष्य में स्वतन्त्रता के सही मायनों को परिभाषित करेगी।  इसी वीच जी.एस.राणा ने सभी का धन्यबाद करते हुए गऊशाला में निरन्तरता से सहयोग कर रहे गौसेवकों को गौशाला के रीढ़ की हड्डी कहा, व लम्पी रोग के लिए दवाईयों के सहयोग के लिए रमेश चन्द शर्मा के विशेष योगदान की सराहना की।

Sunday, September 4, 2022

करणी सेना संगठन ने निहारी में महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा

 


जसवां परागपुर-करणी सेना जसंवा प्रागपुर ने निहारी में राज भारतीय की अध्यक्षता में बैठक की और समाज में आ रही मुश्किलों पर चर्चा की। इस में प्रमुख रूप से आगामी विधानसभा चुनावों में लोगों को जागरूक करने के बारे में चर्चा की ताकि लोग गलत लोगों के झांसे में न आ जाए। साथ में अपने संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की इस मौके पर कुछ युवा करणी सेना के साथ तन मन से जुड़े जिसमें  श्रवण कुमार,लोकेश कुमार साहिल राणा, अक्षय धिमान, श्याम सुन्दर, विक्रम सिंह कार्यकारी सदस्य व पवन शर्मा भारतीय को महामंत्री पद से नवाजा गया। साथ में करणी सेना के पदाधिकारियों अरूण डोगरा भारतीय, हरभजन सिंह भारतीय,विपन भारतीय, राजीव भारतीय, विनय भारतीय, प्रिंस भारतीय, आदि विशेष रूप से संगठन सभा के अहम सदस्य रहे।