Sunday, September 4, 2022

करणी सेना संगठन ने निहारी में महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा

 


जसवां परागपुर-करणी सेना जसंवा प्रागपुर ने निहारी में राज भारतीय की अध्यक्षता में बैठक की और समाज में आ रही मुश्किलों पर चर्चा की। इस में प्रमुख रूप से आगामी विधानसभा चुनावों में लोगों को जागरूक करने के बारे में चर्चा की ताकि लोग गलत लोगों के झांसे में न आ जाए। साथ में अपने संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की इस मौके पर कुछ युवा करणी सेना के साथ तन मन से जुड़े जिसमें  श्रवण कुमार,लोकेश कुमार साहिल राणा, अक्षय धिमान, श्याम सुन्दर, विक्रम सिंह कार्यकारी सदस्य व पवन शर्मा भारतीय को महामंत्री पद से नवाजा गया। साथ में करणी सेना के पदाधिकारियों अरूण डोगरा भारतीय, हरभजन सिंह भारतीय,विपन भारतीय, राजीव भारतीय, विनय भारतीय, प्रिंस भारतीय, आदि विशेष रूप से संगठन सभा के अहम सदस्य रहे।

No comments:

Post a Comment