Thursday, November 3, 2022

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाथू टिप्परी में स्थानीय NCC Unit (Troop No-150) का वार्षिक निरीक्षण


आज बाथू टिप्परी स्कूल में 6HP( I ) के ऑफिसर कमांडिंग कर्नर MB  बानखडे द्वारा किया गया। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार, NCC प्रभारी सेकंड ऑफिसर सुनील कुमार व समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा कर्नल वानखडे का विद्यालय पधारने पर  स्वागत किया गया। कर्नल साहब ने स्थानीय NCC Unit का परेड निरीक्षण किया गया। इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए कर्नल वा बानखड़े ने बच्चों को को Armed Forces  Join करने  के टिप्स दिए और बताया की बच्चे किस - किस माध्यम से देश की सेवा में अपने आप को समर्पित कर सकते हैं। 

प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार व स्टाफ सदस्यों द्वारा कर्नल एमबी वानखडे जी को समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया


No comments:

Post a Comment