देश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के मेधावियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए मेधावी 29 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की तिथि पहले 22 फरवरी थी। अब बोर्ड ने इस तिथि को बढ़ाकर छात्रों को छात्रवृत्ति हासिल करने के लिए एक और मौका दिया है।
संबंधित प्रधानाचार्य छात्रों के सहमति प्रपत्र, बिल प्रपत्र सत्यापित करते समय सभी तथ्य जांच लें, ताकि छात्रवृत्ति एक ही विभाग और संस्था से प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि जो परीक्षार्थी इस छात्रवृत्ति के लिए पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। सचिव के अनुसार यह छात्रवृत्ति मेरिट के आधार पर बारहवीं कक्षा के साइंस ग्रुप के 100 और आर्ट्स, कामर्स के 100, जबकि दसवीं कक्षा के 400 मेधावी पात्र छात्रों को प्रदान की जाएगी।
No comments:
Post a Comment