Tuesday, February 18, 2020

ग्राम पंचायत रैल में लगाया गया जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण कैंप



रैल:-आज रैल पंचायत में जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण कैंप लगाया गया इसमें धर्मशाला कोर्ट के सीनियर न्यायधीश अमित मंडयाल और देहरा से वकील विक्रांत ठाकुर ,अंकुश ठाकुर, कल्याण अधिकारी अनिल पुरी मोजूद रहे कानूनी सेवा प्राधिकरण कैंप में रैल पंचायत के सेक्रेटरी पवन कुमार और पंचायत के प्रधान रमेश कुमार तथा उनके साथ सभी गांववासी मोजूद रहेसबसे पहले एडवोकेट अंकुश ठाकुर और विक्रांत ठाकुर ने लोगों को कानून के बारे में जागरूक करवाया उन्होंने बताया कि आज के समय में साइबर क्राइम बहुत ज्यादा बढ़ चुका है उसके बाद रेल पंचायत के सेक्रेटरी पवन कुमार ने जनता को पंचायत की स्कीमों के बारे में बताया इसके बाद वेलफेयर ऑफिस अनिल पुरी ने लोगों को बुढ़ापा पेंशन विधवा पेंशन जैसी स्कीमों के बारे में लोगों को जागरूक करवाया अंत में धर्मशाला के न्यायधीश अमित मंडयाल ने लोगों को कानून के बारे में लोगों को जागरूक करवाया उन्होंने जनता से अपील की कि लोगों को इसमें डरने की जरूरत नहीं है उन्होंने कहा की सभी कोर्ट के बाहर फ्रंट ऑफिस खोले गए हैं जिस पर जिसमें आप फ्री में एडवाइस ले सकते हैं जो आपकी पूरी  सहायता करेगे

No comments:

Post a Comment