अब तक की सबसे बड़ी खबर कोरोना वायरस के चलते कांगड़ा
में भी कोरोना वायरस के 2 मरीज पाएंगे
पॉजिटिव जिनमें से एक पुरुष जिसकी उम्र 32 साल और एक महिला जिसकी उम्र 63 साल
बताई जा रही है मुख्यमंत्री ने स्वयं की प्रेस वार्ता करके
इसकी पुष्टि । हिमाचल प्रदेश
सरकार ने हिमाचल प्रदेश के साथ लगते सीमावर्ती
क्षेत्र पर पुलिस कर्मचारी तैनात कर दिए हैं।बाहरी
राज्यों से आने वाली गाडियों से पूछताछ की
जा रही है उसके बाद ही उनको जाने दिया जा रहा है । कोरोना वायरस के चलते सरकार को
इस तरह के कदम उठाने पड़े प्रशाशन और सरकार ने कहा कि सभी लोग इसमें सहयोग दे ताकि इस भयानक वायरस से
बचा जा सके उन्होंने यह भी कहा कि कुछ दिनों के लिए बाहर निकलने से परहेज करें ।
थाना देहरा के अंतर्गत पुलिस चौकी संसारपुर टैरेस में तैनात पुलिसकर्मी बाहरी
राज्यों से आने वाली गाडियों की पूछताछ कर
रही है। कोरोना वायरस के चलते बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों पर रोक लगा दी
गई है ।
No comments:
Post a Comment