Tuesday, March 10, 2020

लडाई झगडे का आरोपी चार महीने बाद पकडा

               
 संसारपुर टैरेस - थाना देहरा के अधीन संसारपुर टैरेस चौकी के अंतर्गत लडाई झगडे के मामले में फरार चल रहे युवक को आज संसारपुर टैरेस पुलिस ने उसके कोटला से गिरफ्तार कर लिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार नवम्बर महीने में गांव के ही बजुर्ग से लडाई झगडा कर आरोपी युवक रवि कुमार सुपुत्र दौलतराम निवासी कोटला खास उसी दिन से फरार चल रहा था जिसे आज संसारपुर टैरेस पुलिस के ए. एस. आई संजीव कुमार, हेड कांस्टेबल अजय, एच. एच. सी राजेन्द्र व गौरव ने गुप्त सूचना मिलने पर कोटला से आज गिरफ्तार किया । पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी युवक तलबाडा से कोटला की तरफ जा रहा है जिसे पुलिस ने कोटला से गिरफ्तार कर लिया व आरोपी युवक को  बाद में जमानत पर रिहा किया गया ।


 खबर हिमाचल की तरफ से आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं

No comments:

Post a Comment