अगर आप कांगड़ा के निवासी हैं और बाहर के ही रहते हैं कांगड़ा आने की सोच रहे हैं तो अपना इरादा बदल दें। यहां पर है वहीं पर रह ले ।कल लॉक डाउन के चलते निजी और एचआरटीसी की बसें टैक्सी या ऑटो रिक्शा और निजी वाहनों के चलने पर पूरी तरह प्रतिबंध होगा । मात्र इमरजेंसी के बहाने सड़कों पर दौड़गे । डीसी कांगड़ा रकेश प्रजापति ने पुष्टि करते हुए कहा है कि इमरजेंसी बहनों को छोड़कर कोई महान नहीं दौड़ेगा । बता दें कि डी सी कांगड़ा रकेश प्रजापति के पास कुछ लोग मिले थे ।उन्होंने मांग रखी थी कि बाहर रह रहे कांगड़ा के लोगों को कांगड़ा में प्रवेश की अनुमति दी जाए। पर डीसी ने कल यानी 23 मार्च के दिन निजी वाहनों के चलते चलने की छूट दी थी। डीसी कांगड़ा ने बॉर्डर से निजी वाहनों में लोगों को आने की अनुमति देने की बात की थी लेकिन देर शाम के निर्णय में निजी वाहनों पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गई है। ऐसे में अब कांगड़ा के बाहर रह रहे कांगड़ा निवासी भी अगले आदेशों तक कांगड़ा में प्रवेश नहीं कर पाएंगे ।डीसी कांगड़ा रकेश प्रजापति ने कहा कि कल निजी वाहनों को भी चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।इस बाबत भी आदेश प्राप्त हुए हैं कि इमरजेंसी बहनों के साथ कोई बहाना नहीं चलेगा। धर्मशाला में मीडिया से बातचीत में डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि कल से शुरू हो रहे लॉक डाउन को अपना कर्फ्यू नाम दिया है। लोगों से अपील है कि अपना कर्फ्यू को अपना कर्तव्य समझें और समाज को सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन के साथ दें। उन्होंने कहा कि हस्पताल के इलावा जरूरी कार्यों के कार्यालय खुले रहेंगे। इसके अलावा किराना दूध ।ब्रेड। सब्जी। फ्रूट की दुकानें भी खुलेगी पेट्रोल पंप भी खुले रहेंगे। साथ में ही ऑनलाइन डिलीवरी पर भी रोक नहीं होगी ।उन्होंने कहा कि कांगड़ा या बाहरी जिलों व राज्यों के लोगों को कांगड़ा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में आर्मी जवानों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा ।
Monday, March 23, 2020
हिमाचल प्रदेश में जिला कांगड़ा को किया गया लॉकडाउन -अगर आप कांगड़ा के निवासी हैं और बाहर के ही रहते हैं कांगड़ा आने की सोच रहे हैं तो अपना इरादा बदल दें
अगर आप कांगड़ा के निवासी हैं और बाहर के ही रहते हैं कांगड़ा आने की सोच रहे हैं तो अपना इरादा बदल दें। यहां पर है वहीं पर रह ले ।कल लॉक डाउन के चलते निजी और एचआरटीसी की बसें टैक्सी या ऑटो रिक्शा और निजी वाहनों के चलने पर पूरी तरह प्रतिबंध होगा । मात्र इमरजेंसी के बहाने सड़कों पर दौड़गे । डीसी कांगड़ा रकेश प्रजापति ने पुष्टि करते हुए कहा है कि इमरजेंसी बहनों को छोड़कर कोई महान नहीं दौड़ेगा । बता दें कि डी सी कांगड़ा रकेश प्रजापति के पास कुछ लोग मिले थे ।उन्होंने मांग रखी थी कि बाहर रह रहे कांगड़ा के लोगों को कांगड़ा में प्रवेश की अनुमति दी जाए। पर डीसी ने कल यानी 23 मार्च के दिन निजी वाहनों के चलते चलने की छूट दी थी। डीसी कांगड़ा ने बॉर्डर से निजी वाहनों में लोगों को आने की अनुमति देने की बात की थी लेकिन देर शाम के निर्णय में निजी वाहनों पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गई है। ऐसे में अब कांगड़ा के बाहर रह रहे कांगड़ा निवासी भी अगले आदेशों तक कांगड़ा में प्रवेश नहीं कर पाएंगे ।डीसी कांगड़ा रकेश प्रजापति ने कहा कि कल निजी वाहनों को भी चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।इस बाबत भी आदेश प्राप्त हुए हैं कि इमरजेंसी बहनों के साथ कोई बहाना नहीं चलेगा। धर्मशाला में मीडिया से बातचीत में डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि कल से शुरू हो रहे लॉक डाउन को अपना कर्फ्यू नाम दिया है। लोगों से अपील है कि अपना कर्फ्यू को अपना कर्तव्य समझें और समाज को सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन के साथ दें। उन्होंने कहा कि हस्पताल के इलावा जरूरी कार्यों के कार्यालय खुले रहेंगे। इसके अलावा किराना दूध ।ब्रेड। सब्जी। फ्रूट की दुकानें भी खुलेगी पेट्रोल पंप भी खुले रहेंगे। साथ में ही ऑनलाइन डिलीवरी पर भी रोक नहीं होगी ।उन्होंने कहा कि कांगड़ा या बाहरी जिलों व राज्यों के लोगों को कांगड़ा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में आर्मी जवानों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment