मुकेश कुमार (संसारपुर टैरेस):-क्षेत्रीय कार्यालय कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा बुधवार को औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस की टेक- फेब कंपनी में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कंपनी के जनरल मैनेजर श्री अजय डोगरा ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। शिविर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा कामगारों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बिस्तरत जानकारी दी गई, हित लाभो की जानकारी देते हुए ESIC के जनसंपर्क अधिकारी श्री चन्द्र शेखर ने बताया कि बिमाकरित व्यक्तियों को ESIC की ओर से चिकित्सा सुविधाओं तथा कैश हित लाभ के अलावा भी Esi की ओर से चल रहे मेडिकल कालेज में भी विमाकरित के बच्चो को एम. बी. बी. एस कोर्स हेतु 30% सीटें आरक्षित है। इस अवसर पर क्षेत्रिय कार्यलय से विशेष तौर पर आए ESIC जनसंपर्क अधिकारी श्री चन्द्र शेखर तथा कार्यलय मेहतपुर के शाखा प्रबंधक श्री धर्मपाल , श्री बलवंत जी , डॉक्टर अमित शालीवाल , दीपक इंटरनेशनल के फैक्टरी मैनेजर मुकेश कुमार (बबलू) के.के. दुबेदी , के. एल.सोबती , आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। श्रीचन्द्र शेखर ने शिविर में मौजूद बीमाकरितों को ESIC की सुविधाओं को लेने के लिए आ रही समस्याओं को सुना तथा उनका जल्द से जल्द समाधान करने का भरोसा दिया । जागरूकता शिविर के उपरान्त ESIC की ओर से बीमाकरितो का स्वस्थ जांच हेतु एक हैल्थ चैक अप कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसमें कंपनी के लगभग 100 कर्मचारियों ने अपनी स्वस्थ जांच करवाई ।
जिसमें दीपक इंटरनेशनल कंपनी के फैक्टरी मैनेजर मुकेश कुमार बबलू ने ESIC विभाग को ओद्योगिक क्षेत्र के कर्मचारियों को आ रही समस्या के बारे में अवगत कराया कि जब भी किसी कर्मचारी को चोट जा फिर कोई फैक्टरी में ऐक्सिडेंट हो जाता है तब उसको लेकर जालंधर से पहले कोई भी इमरजेंसी हॉस्पिटल नहीं मिल पाता है और वह भी ESI से टाई अप न होने की वजह से कर्मचारियों का लाखों रुपए का खर्चा हो जाता है ओर उसे ESIC का कोई भी लाभ नहीं मिल पाता है जदी मिलता भी है तो भो ना के बराबर । इसलिए उन्होंने विभाग से प्रार्थना की है कि संसारपुर टैरेस से नजदीक पंजाब के प्रांत मुकेरियां के हॉस्पिटलों के साथ ESI का टाई-अप करने के लिए कहा ताकि सभी कर्मचारियों को ESI का लाभ मिल सके ।
No comments:
Post a Comment