धर्मशाला में होने वाले एक दिवसीय मैच पर बारिश का साया पड़ता दिख रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 11 और 12 मार्च को मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। प्रदेश के मैदानी, मध्यम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। इससे पहले भी 15 सितंबर 2019 को भारत और साउथ अफ्रीका के मध्य एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाने वाले टी-20 मैच भारी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था।
वहीं अब 2019 के बाद एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला को किसी मैच के मेजबानी करने का मौका मिला है, लेकिन मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जारी कर क्रिकेट प्रेमियों को असमंजस में डाल दिया है कि वे मैच के लिए टिकट खरीदें या नहीं।
वहीं, इसका असर 12 मार्च को होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर टिकटों की हो रही बिक्री पर भी साफ दिख रहा है। एचपीसीए की ओर से ऑफलाइन टिकटें काउंटर पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं, लेकिन 850 रुपये की टिकट को छोड़ कर 1200 रुपये से 10 हजार रुपये तक की सभी टिकटें क्रिकेट प्रेमियों को उपलब्ध हो रही हैं। बावजूद इसके काउंटर पर क्रिकेट प्रेमियों की कम ही भीड़ देखने को मिल रही है।
अब मैच के दौरान बारिश खलल न डाले इसके लिए एचपीसीए प्रबंधन को अब बारिश के देवता इंद्रुनाग की शरण में जाने के अलावा कोई भी रास्ता नहीं बचा है। इसी के चलते एचपीसीए प्रबंधन सात मार्च को देवता इंद्रुनाग के मंदिर में विशेष हवन-पाठ करेगा और भंडारे का आयोजन करेगा, जिसकी सभी तैयारियां एचपीसीए प्रबंधन ने कर ली हैं।
वहीं, इसका असर 12 मार्च को होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर टिकटों की हो रही बिक्री पर भी साफ दिख रहा है। एचपीसीए की ओर से ऑफलाइन टिकटें काउंटर पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं, लेकिन 850 रुपये की टिकट को छोड़ कर 1200 रुपये से 10 हजार रुपये तक की सभी टिकटें क्रिकेट प्रेमियों को उपलब्ध हो रही हैं। बावजूद इसके काउंटर पर क्रिकेट प्रेमियों की कम ही भीड़ देखने को मिल रही है।
अब मैच के दौरान बारिश खलल न डाले इसके लिए एचपीसीए प्रबंधन को अब बारिश के देवता इंद्रुनाग की शरण में जाने के अलावा कोई भी रास्ता नहीं बचा है। इसी के चलते एचपीसीए प्रबंधन सात मार्च को देवता इंद्रुनाग के मंदिर में विशेष हवन-पाठ करेगा और भंडारे का आयोजन करेगा, जिसकी सभी तैयारियां एचपीसीए प्रबंधन ने कर ली हैं।
No comments:
Post a Comment