Wednesday, March 4, 2020

तहसीलदार से मारपीट के विरोध में प्रदर्शन

 तहसील कार्यालय ऊना में तहसीलदार पर हमला करने के विरोध में प्रदर्शन के दौरान कर्मचारी। 
ऊना:- जिला संयुक्त पटवार और कानूनगो महासंघ ऊना ने मंगलवार को तहसील कार्यालय में तहसीलदार से अभद्र व्यवहार और मारपीट के विरोध में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और। उन्होंने उपायुक्त से सख्त से सख्त कार्रवाई करवाने की मांग की।संघ के जिला अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने कहा कि 2 मार्च को तहसीलदार कार्यालय में काम का निपटारा कर रहे थे। उसी समय एक व्यक्ति ने कार्यालय में तहसीलदार के साथ अभद्र व्यवहार किया तथा मारपीट की। उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो सके। इस घटना की पटवार कानूनगो संघ ऊना ने घोर निंदा की है।रविंद्र शर्मा ने कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर पटवारी एवं कानूनगो अपने कार्यालय में ज्यादातर अकेले ही होते हैं। इसके चलते ऐसे तत्वों से बचाव का कोई विकल्प नहीं रह जाता है। संघ ने चिंता व्यक्त की कि कई जगह क्षेत्रीय स्तर पर महिला पटवारी भी तैनात हैं। इनकी सुरक्षा अत्यंत चिंतनीय है। संघ ने वर्तमान में उत्पन्न समस्या के निराकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। 
इसके साथ संघ ने प्रशासन से मांग की कि कर्मचारी एवं अधिकारीगण की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। अन्यथा आंदोलन प्रदेशव्यापी उग्र रूप धारण कर सकता है।रविंद्र शर्मा ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की कि कर्मचारियों और अधिकारियों की सुरक्षा के लिए कार्यालयों में सीसीटीवी लगाए जाएं। उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि इस मामले में जिला प्रशासन की ओर से सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इसके लिए पुलिस प्रशासन को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी व्यक्तिगत रूप से भी पीड़ित तहसीलदार के साथ हैं।

No comments:

Post a Comment