डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला कांगड़ा में बाहरी राज्यों तथा जिलों से लोगों की आवाजाही पर पूर्णतयः रोक है तथा सभी उपमंडलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कर्फ्यू पास भी पूरी जांच पड़ताल के बाद विशेष आपात स्थितियों में ही जारी किया जाए। इसमें पीजीआई या अन्य अस्पतालों में उपचार के लिए जाने वाले लोगों को अपने बारे में पूरी जानकारी देनी होगी तथा उसके पश्चात प्रशासन जांच पड़ताल करवाएगा इसी तरह से किसी की मृत्यु या अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए केवल परिवार के सदस्य को ही कर्फ्यू पास दिया जाएगा।डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि अन्य जिलों या बाहरी प्रदेशों से कर्फ्यू पास लेकर आने वाले लोगों के बारे में भी पूरी जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर कर्फ्यू पास बेवजह दिया होगा तो उन सभी नागरिकों को भी सीमांत क्षेत्रों में ही 28 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया जाएगा। ऐसे ही जम्मू से आए चार लोगों को कांगड़ा जिला में क्वारंटाइन भी किया गया है। डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि नागरिकों से बार-बार एक ही आग्रह किया जा रहा है जो जहां है वो वहीं पर रहे। लोगों को अपने घरों में रहते हुए उचित सामाजिक दूरी के साथ परिवार तथा समाज को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने में सहयोग सुनिश्चित करना चाहिए।
Wednesday, April 15, 2020
Thursday, April 2, 2020
प्रभु राम का सच्चा भक्त वह, जो धैर्य -संयम के साथ कोरोना रूपी आंतक से घर में रह कर युध्द लड़े
प्रभु श्री राम का सच्चा भक्त आज वह जो आज कोरोना वायरस से पीड़ित दुनिया को सुख व शांति का वातावरण देने हेतु धैर्य और संयम के साथ अपने घर के अंदर रह कर ही जंग लड़े। यह विचार प्रदेश कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया ने अपने व्यक्त किए। उन्होंने श्री राम नवमी पर्व पर देशवासियों को बधाई दी और कहा कि आज का पावन दिवस हम सबको प्रभु श्रीराम के उस चरित्र को स्वयं के अपने जीवन में व्यवहारिक रूप से ढालने को प्रेरित करता है जिससे प्रभु ने राक्षसी आंतक से युद्ध लड़ कर पीड़ित पृथ्वी को सुख और शांति का वातावरण दिया था। उन्होने कहा कि प्रभु श्रीराम के युग और आज के समय की परिस्थितियों में थोड़ा अंतर यह है कि प्रभु ने उस वक्त राक्षसी आतंकी माहौल के साथ अपना युद्ध घर से बाहर लड़ा था, लेकिन आज कोरोना वायरस वैश्विक महामारी रूपी आतंकी माहौल के खिलाफ छिड़ी जंग में जीत प्राप्त करने के लिए हम सबको धैर्य और संयम के साथ अपने घरों के अंदर रहकर ही युद्ध लड़ कर दुःखी दुनियां को सुख का माहौल पैदा करना होगा ।
Wednesday, April 1, 2020
अब तक की सबसे बड़ी खबर नजामुद्दीन हेडक्वार्टर में हिमाचल से भी थे 17 लोग
अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। जिस तरह से दिल्ली में निजामुद्दीन हेड क्वार्टर से खबर उठकर आ रही है कि हिमाचल के भी 17 लोग इसमें शामिल थे 14 लोग चंबा के 2 लोग सिरमौर के और 1 कुल्लू से है ।बताया जा रहा है कि फिलहाल यह अभी वहीं पर ही हैं ।आज सुबह डीजीपी एसआर मरड़ी ने पुष्टि करते हुए बताया कि हिमाचल के सभी बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है और अगर कोई भी व्यक्ति बाहर से आ रहा है उसे वहीं पर क्वारंटाइन में रखा जा रहा है।डीजीपी एसआर मरड़ी ने हिमाचल के लोगों से अपील की है कि वह सोशल डिस्टेंस बनाए रखें और अपने घरों से बाहर ना निकले ।शिमला, जेएनएन। टूरिस्ट वीजा लेकर हिमाचल आए विदेशी अगर धर्म प्रचार में शामिल हुए हैं तो इन पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। ऐसे विदेशियों को ब्लैक लिस्ट घोषित किया जाएगा। डीजीपी ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।जीपी ने कहा दिल्ली से हिमाचल के 167 लोग लौटे हैं, इन्हें होम क्वारंटाइन पर रखा गया है। पब्लिक जमात के लिए हिमाचल के नेरवा पहुंचे मुस्लिम समुदाय के 11 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। इन सभी लोगों को भी होम क्वॉरंटाइन किया गया है।
Subscribe to:
Posts (Atom)