Wednesday, April 15, 2020

DC कांगड़ा बोले- आपात स्थिति मे कर्फ्यू पास बनाने से पहले होगी जांच पड़ताल




डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला कांगड़ा में बाहरी राज्यों तथा जिलों से लोगों की आवाजाही पर पूर्णतयः रोक है तथा सभी उपमंडलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कर्फ्यू पास भी पूरी जांच पड़ताल के बाद विशेष आपात स्थितियों में ही जारी किया जाए। इसमें पीजीआई या अन्य अस्पतालों में उपचार के लिए जाने वाले लोगों को अपने बारे में पूरी जानकारी देनी होगी तथा उसके पश्चात प्रशासन जांच पड़ताल करवाएगा इसी तरह से किसी की मृत्यु या अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए केवल परिवार के सदस्य को ही कर्फ्यू पास दिया जाएगा।डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि अन्य जिलों या बाहरी प्रदेशों से कर्फ्यू पास लेकर आने वाले लोगों के बारे में भी पूरी जांच पड़ताल करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर कर्फ्यू पास बेवजह दिया होगा तो उन सभी नागरिकों को भी सीमांत क्षेत्रों में ही 28 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया जाएगा। ऐसे ही जम्मू से आए चार लोगों को कांगड़ा जिला में क्वारंटाइन भी किया गया है। डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि नागरिकों से बार-बार एक ही आग्रह किया जा रहा है जो जहां है वो वहीं पर रहे। लोगों को अपने घरों में रहते हुए उचित सामाजिक दूरी के साथ परिवार तथा समाज को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने में सहयोग सुनिश्चित करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment