Thursday, April 2, 2020

प्रभु राम का सच्चा भक्त वह, जो धैर्य -संयम के साथ कोरोना रूपी आंतक से घर में रह कर युध्द लड़े


प्रभु श्री राम का सच्चा भक्त आज वह जो आज कोरोना वायरस से पीड़ित दुनिया को सुख व शांति का वातावरण देने हेतु धैर्य और संयम के साथ अपने घर के अंदर रह कर ही जंग लड़े। यह विचार प्रदेश कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया ने अपने व्यक्त किए। उन्होंने श्री राम नवमी पर्व पर देशवासियों को बधाई दी और कहा कि आज का पावन दिवस हम सबको प्रभु श्रीराम के उस चरित्र को स्वयं के अपने जीवन में व्यवहारिक रूप से ढालने को प्रेरित करता है जिससे प्रभु ने राक्षसी आंतक से युद्ध लड़ कर पीड़ित पृथ्वी को सुख और शांति का वातावरण दिया था। उन्होने कहा कि प्रभु श्रीराम के युग और आज के समय की परिस्थितियों में थोड़ा अंतर यह है कि प्रभु ने उस वक्त राक्षसी आतंकी माहौल के साथ अपना युद्ध घर से बाहर लड़ा था,  लेकिन आज कोरोना वायरस वैश्विक महामारी रूपी आतंकी माहौल के खिलाफ छिड़ी जंग में जीत प्राप्त करने के लिए हम सबको धैर्य और संयम के साथ अपने घरों के अंदर रहकर ही युद्ध लड़ कर दुःखी दुनियां को सुख का माहौल पैदा करना होगा ।

No comments:

Post a Comment