संसारपुर टैरेस - हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ रहे मामले चिन्ता का विषय है व जिला कांगडा के संसारपुर टैरेस में संस्थागत क्वारन्टाइन सेंटर में कोरोना का एक मामला सामने आया है । राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संसारपुर टैरेस में संस्थागत क्वारन्टाइन में तहसील ज्वाली गांव भरमाड का 49 बर्षीय व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया है । यह व्यक्ति दिल्ली से 13 मई को लौटा था व इस व्यक्ति का टेस्ट कोरोना पाजिटिव आया है व इस व्यक्ति को बैजनाथ शिफ्ट किया जायेगा । वहीं इस संस्थागत क्वारन्टाइन 59 कोरोना टेस्ट लिये गये थे व इसमें 33 व्यक्ति संस्थागत क्वारन्टाइन में थे व बाकी स्टाफ का कोरोना टेस्ट किया गया था । वहीं आज इस व्यक्ति का टेस्ट कोरोना पाजिटिव आया है ।
No comments:
Post a Comment