Monday, July 13, 2020

संसारपुर टैरेस फैक्टरी में लगी आग, कोई नुक्सान नहीं मौके पर पहुंचकर संसारपुर टैरेस की पुलिस ने किया आग को काबू




संसारपुर टैरेस - औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस में सोमवार देर शाम एक उद्योग में आग लग गई । इस आग की वजह से धुयें का एकदम गुवांर उठा व इसकी सूचना पुलिस चौकी संसारपुर टैरेस व फायर ब्रिगेड तलबाडा को दी गई । वहीं संसारपुर टैरेस पुलिस चौकी इंचार्ज ए. एस. आई संजीव कुमार, राजकुमार  ने फैक्टरी कर्मचारियों की मदद से  तुरन्त उद्योग में जाकर फायर ब्रिगेड की गाडी आने से पहले काफी हद तक आग पर काबु पा लिया । वहीं उसके बाद तुरन्त आग पर काबु पा लिया गया । वहीं ए. एस. आई संजीव कुमार ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है व उद्योग में कोई नुक्सान नहीं हुआ है ।

No comments:

Post a Comment