Friday, December 11, 2020

ट्रांसपोर्ट गाड़ियों के टैक्स माफ किया जाए :-सुरेंद्र सिंह मनकोटिया

 


हिमाचल प्रदेश के परिवहन  श्री विक्रम ठाकुर जी से आग्रह है कि वह ट्रांसपोर्टरों, जिसमें बसें, ट्रक, ट्रैक्टर, टिपर, जेसीबी, ट्राला पिकअप आदि वाहन जो आते हैं,  उनके टैक्स माफ किए जाएं। बहुत से ट्रांसपोर्ट बदतर हालात में हैं क्योंकि उनके वाहन फरवरी माह के बाद नहीं चले हैं और खड़े हैं। जो कुछेक चला रहे हैं, उनका तेल ही पूरा नहीं हो रहा है।  वे टैक्स कहां से देंगे, उनके पास ड्राइवर और कंडक्टर को तनख्वाह  देने के  पैसे नहीं हो रहे है, वे सरकार का टैक्स कैसे चुकाएंगे। जो बसेँ कई महीनों से खड़ी हैं उनको रोड पर लाने के लिए पहले तो हजारों  रुपए लगेंगे, बहुत से वाहनों की इंश्योरेंस खत्म हो गई है रोड पर आने से पहले ₹60-70000   खर्च करके इंश्योरेंस इंश्योरेंस करवानी पड़ेगी तब जाकर वे सड़क पर बस ला सकते हैं ऊपर से टैक्स का बोझ अलग से पड़ रहा है । जो बसें चल रही है उनमें सवारी भी न के बराबर हैं। इन बस मालिकों को तिहरी-चौहरी  मार पड़ रही है इसलिए उनके टैक्स माफ की जाए

Saturday, December 5, 2020

हिमाचल के कुछ जिलों में बीएसएनएल की सेवाएं पड़ी ठप ,नहीं हो पा रहा छह छह महीने से कोई हल।

 

 


एक तरफ सरकार की तरफ से भारत को डिजिटल इंडिया बनाने की तरफ जोर दिया जा रहा है और यहां पर सभी कनेक्टिविटी को डिजिटल बनाने की सोच भारत सरकार द्वारा द्वारा कही जा रही है पर भारत संचार निगम की  सेवाएं डिजिटल इंडिया को बढ़ावा नहीं बल्कि निचले स्तर की तरफ लेकर जा रही हैं ।हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के देहरा गोपीपुर की बीएसएनल सेवाएं बहुत लंबे समय से ठप पड़ी है जिसकी तरफ ना तो प्रशासन और ना ही सरकार कुछ सोच रही है ।लोगों के बंद पड़े कनेक्शनों का भुगतान बिना किसी वजह से करना पड़ रहा है जिससे भारी परेशानी का सामना इस कोरोना जैसी महामारी में करना पड़ रहा है। हिमाचल प्रदेश की सीएम हेल्पलाइन नंबर 1100 नंबर पर कॉल करके हमारी टीम ने इसका सुझाव जाना तो उन्होंने साफ-साफ मना कर दिया और कहा कि यह सेंट्रल गवर्नमेंट की स्कीम है। एसडीओ देहरा से इस संबंधित बात की गई उन्होंने इस समस्या को गंभीरता से ना लिया और कहा की इस तरह के कार्य तो चलते रहेंगे । आप ही सोचिए यह भारत कैसे डिजिटल इंडिया बनेगा जब तक प्रशासन इसकी जिम्मेवारी नहीं लेगा खबर हिमाचल टीवी  द्वारा इस बात को पीएम कंप्लेंट तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी ताकि लोगों को इसकी समस्या का हल जल्द से जल्द हो।

Thursday, December 3, 2020

नवंबर में बिगड़ैल वाहन चालकों से वसूला 4.82 लाख जुर्माना माइनिंग पर 19 गाड़ी चालकों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई 82,100 काटे चलान


कांगड़ा जिले के देहरा सब डिवीजन में अंकित शर्मा ने कार्यभार संभालते ही इलाके  में सड़क हादसों को रोकने के मकसद से बिगडै़ल चालकों के चालान काट जो कार्यवाही कार्रवाई शुरू की वो काफी स्थानीय है। खास बात तो यह है कि  नवंबर महीने में ही अंकित शर्मा के नेतृत्व मेेेें पुलिस थाना रानीताल हरिपुर  देहरा, पुलिस चौकी डाडासीबा व ससांरपुर टैरेस के पुलिस कर्मचारियों ने कड़ी मुस्तैदी दिखाते हुए जगह जगह नाके लगाकर यातायात नियमों को दरकिनार करने वालों 2350 लोगों से 4.82 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है। अवैध खनन करने बाले 19 गाड़ी चालकों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 82,100 रुपये का जुर्माना किया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षित यातायात की जितनी जिम्मेदारी पुलिस की है, उतनी ही लोगों की। उन्होंने कहा की वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें। यह उनके ही हित में है।

डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर सिगरेट बीड़ी का पीने वाले 35 लोग भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। उनसे भी सार्वजनिक स्थल पर धूमपान करने के लिए जुर्माना वसूला गया है।इन दिनों कोरोना वायरस का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और ऐसे में कुछ लापरवाह लोग बिना मास्क, शारीरिक दूरी का ध्यान रखे बगैर बाजारों मे बेखौफ होकर घूम रहे हैं। डीएसपी ने बताया कि उपमंडल के बाजारों में पुलिस बल तैनात रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से निपटेगा। उन्होंने लोगों से कहा कि मास्क पहनें और बाजार में शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें। ताकि कोरोना जैसी महामारी से छुटकारा पाया जा सके।