Friday, December 11, 2020

ट्रांसपोर्ट गाड़ियों के टैक्स माफ किया जाए :-सुरेंद्र सिंह मनकोटिया

 


हिमाचल प्रदेश के परिवहन  श्री विक्रम ठाकुर जी से आग्रह है कि वह ट्रांसपोर्टरों, जिसमें बसें, ट्रक, ट्रैक्टर, टिपर, जेसीबी, ट्राला पिकअप आदि वाहन जो आते हैं,  उनके टैक्स माफ किए जाएं। बहुत से ट्रांसपोर्ट बदतर हालात में हैं क्योंकि उनके वाहन फरवरी माह के बाद नहीं चले हैं और खड़े हैं। जो कुछेक चला रहे हैं, उनका तेल ही पूरा नहीं हो रहा है।  वे टैक्स कहां से देंगे, उनके पास ड्राइवर और कंडक्टर को तनख्वाह  देने के  पैसे नहीं हो रहे है, वे सरकार का टैक्स कैसे चुकाएंगे। जो बसेँ कई महीनों से खड़ी हैं उनको रोड पर लाने के लिए पहले तो हजारों  रुपए लगेंगे, बहुत से वाहनों की इंश्योरेंस खत्म हो गई है रोड पर आने से पहले ₹60-70000   खर्च करके इंश्योरेंस इंश्योरेंस करवानी पड़ेगी तब जाकर वे सड़क पर बस ला सकते हैं ऊपर से टैक्स का बोझ अलग से पड़ रहा है । जो बसें चल रही है उनमें सवारी भी न के बराबर हैं। इन बस मालिकों को तिहरी-चौहरी  मार पड़ रही है इसलिए उनके टैक्स माफ की जाए

No comments:

Post a Comment