Thursday, December 3, 2020

नवंबर में बिगड़ैल वाहन चालकों से वसूला 4.82 लाख जुर्माना माइनिंग पर 19 गाड़ी चालकों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई 82,100 काटे चलान


कांगड़ा जिले के देहरा सब डिवीजन में अंकित शर्मा ने कार्यभार संभालते ही इलाके  में सड़क हादसों को रोकने के मकसद से बिगडै़ल चालकों के चालान काट जो कार्यवाही कार्रवाई शुरू की वो काफी स्थानीय है। खास बात तो यह है कि  नवंबर महीने में ही अंकित शर्मा के नेतृत्व मेेेें पुलिस थाना रानीताल हरिपुर  देहरा, पुलिस चौकी डाडासीबा व ससांरपुर टैरेस के पुलिस कर्मचारियों ने कड़ी मुस्तैदी दिखाते हुए जगह जगह नाके लगाकर यातायात नियमों को दरकिनार करने वालों 2350 लोगों से 4.82 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है। अवैध खनन करने बाले 19 गाड़ी चालकों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 82,100 रुपये का जुर्माना किया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षित यातायात की जितनी जिम्मेदारी पुलिस की है, उतनी ही लोगों की। उन्होंने कहा की वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें। यह उनके ही हित में है।

डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर सिगरेट बीड़ी का पीने वाले 35 लोग भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। उनसे भी सार्वजनिक स्थल पर धूमपान करने के लिए जुर्माना वसूला गया है।इन दिनों कोरोना वायरस का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और ऐसे में कुछ लापरवाह लोग बिना मास्क, शारीरिक दूरी का ध्यान रखे बगैर बाजारों मे बेखौफ होकर घूम रहे हैं। डीएसपी ने बताया कि उपमंडल के बाजारों में पुलिस बल तैनात रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से निपटेगा। उन्होंने लोगों से कहा कि मास्क पहनें और बाजार में शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें। ताकि कोरोना जैसी महामारी से छुटकारा पाया जा सके।



No comments:

Post a Comment