कुंदलीहार में दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन तेंदुए की खालें (Leopard Skin) बरामद की हैं. बरामद की गई खाल की अंतराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करोड़ों रुपये है
कांगड़ा. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा (Kangra) जिला में वन्य जीवों के खाल की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. देहरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुंदलीहार में दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन तेंदुए की खालें (Leopard Skin) बरामद की हैं. बरामद की गई खाल की अंतराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करोड़ों रुपये है. आरोपी दोनों तस्कर ज्वालामुखी तहसील के गांव मझीण के निवासी हैं. इस मामले में पुलिस उनसे पूछताछ कर अन्य तस्करों (Wildlife Smuggling) की धरपकड़ में जुटी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस कई दिनों से तस्करों के इस गिरोह को पकड़ने के लिए जाल बिछा रही थी, जिसमें उसे बुधवार को कामयाबी मिली.
No comments:
Post a Comment