Tuesday, February 23, 2021

आज शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवम शर्मा ने बीबीएमबी चेयरमैन से तलवाड़ा में उद्योग लाने संबंधित की मुलाकात।

 


शिव सेना हिंद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवम् शर्मा ने BBMB  चेयरमैन मुख्य कार्यालय चण्डीगढ़ (MEMBER POWER )HS CHUGH जी से BBMB अस्पताल में डायिलसिस की मशीन , ICU , ब्लड बैंक, अल्ट्रासाऊंड की मशीन, खाली  पड़े मकानों से संबंधित व तलवाड़ा में उद्योग लाने संबंधित मुलाकात की। इस मीटिंग में HS मनोचा बीबीएमबी सिक्योरिटी डायरेक्टर  भी मौजूद रहे। पूरा आश्वासन मिला । जिसमे BBMB अस्पताल के लिए

(1) डायिलसिस  की मशीन,

(2) ब्लड बैंक

(3) ICU 

(4) अल्ट्रासाउंड की मशीन को कोर्ट से रिलीज करवाने हेतु।

(5) स्टॉफ की कमी को पूरा करने हेतु। 

(6) ऑपरेशन थियेटर में उपयोग में आने वाले बचे हुए इक्विपमेंट की मांग की ।

मीटिंग काफी देर तक चली, काफी अच्छी चर्चा हुई।

डायिल्सिस की मशीन व अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला।

Imp -   केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश जी के द्वारा  BBMB अस्पताल को मशीनरी के लिए 15 लाख राशि जारी की ।जिसमे  तलवाड़ा अस्पताल में फुली ऑटोमेटिक बायोलेबोर्टरी बनेगी,और भी इमरजेंसी की कुछ चीजें आएंगी। एमपी लैंडफंड से पहली बार BBMB अस्पताल  के लिए इतना फंड आया।

BBMB के द्वारा एक करोड़ से अधिक राशि पास करके अस्पताल के विकास कार्य को आगे बड़ाया जा रहा है। जिसमे से कुछ प्रतिशत कार्य अभी हुआ है। पंजाब सरकार के द्वारा डाक्टर दे कर ऑपरेशन थियेटर भी शुरू हो गया है। यह सभी कार्य सराहनीय है।। लेकिन अभी और भी कुछ कमियां हैं , जिसे  जल्द मिल कर हल करवाने का प्रयास जारी है।

No comments:

Post a Comment