15 अगस्त के नजदीक आते ही पुलिस द्वारा जगह-जगह पर नाकेबंदी की जा रही है । संसारपुर टेरेस बॉर्डर पर हिमाचल प्रदेश में आने आने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। संसारपुर टैरेस चौकी इंचार्ज संजीव कुमार और उनकी टीम द्वारा भी जगह जगह पर नाकेबंदी कर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है । नाकाबंदी के दौरान जोड़बड़ सड़क पर झुरनी मोड़ के समीप एक युवक बोरी में शराब भरकर लेकर जा रहा था पुलिस को देखकर वह हड़बड़ा गया ।पुलिस ने युवक को रोककर जब तलाशी ली तो उस बोरी में देसी शराब की 24 संतरा बोतल बरामद की गई। संसारपुर टैरेस पुलिस ने बोतलों को बरामद कर युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment