Saturday, November 6, 2021

हिमाचल के उपचुनावो में कांग्रेस की जीत के आगे झुकी केंद्र सरकार:अभिषेक धीमान।

 


उप चुनावों की जीत के बाद युवा कांग्रेस के अभिषेक धीमान ने कहा कि इस बार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के चलते हिमाचल प्रदेश की जनता ने आखिरकार बीजेपी सरकार को सबक सिखा ही दिया। हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस ने 4 सीटों पर विजय हासिल की है जिसमें तीन विधानसभा और एक लोकसभा की सीट थी ।अभिषेक धीमान  का कहना है कि बीजेपी इस बार खाता भी नहीं खोल पाई, बढ़ती महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी के चलते लोग परेशान हो चुके थे जिसके चलते भारी बहुमतों से हिमाचल वासियों ने कांग्रेस को विजई बनाया और आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस इस बार भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी और हिमाचल प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी। अभिषेक धीमान का यह भी कहना है कि हिमाचल में कांग्रेस की जीत से केंद्र सरकार को झुकना पड़ा। बढ़ती पेट्रोल की कीमतों के  चलते उनको पेट्रोल और डीजल में कटौती करनी पड़ी। केंद्र सरकार को  हिमाचल की जनता के आगे झुकना ही पड़ा जिससे लोगों को थोड़ी सी राहत मिली है ।अब सरकार को गैस और बढ़ती महंगाई पर भी रोक लगानी होगी नहीं तो 2022 में इन का सूपड़ा साफ कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment