Thursday, November 17, 2022

राजकीय वरिष्ठ माधयमिक पाठशाला प्रागपुर में चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का आयोजन किया गया



जिसमें देहरा ब्लॅाक के समस्त सरकारी ब निजी विद्यालयों ने सीनियर व जूनियर  स्तर भाग लिया। जिसमें Math Olmpiad Quiz, Model Making  प्रतिस्पर्धाओ  का आयोजन किया गया। राजकीय वरिष्ठ माधयमिक पाठशाला बाथू टिप्परी से  Math Olmpiad, Scince Quiz में जूनियर बिंग से 6 विद्यार्थी  व 3 विद्यार्थी सीनियर विंग से इन प्रतिस्पर्धाओ में शामिल हुए और बेहतर प्रदर्शन किया। सीनियर विंग में अक्षिता शर्मा व सिद्धांत शर्मा ने Templates  (Quiz)  स्पर्धा में पूरे ब्लॅाक में प्रथम स्थान हासिल किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार ने सभी बच्चों को  सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रधानाचार्य जी ने बच्चों के अभिभावकों को बधाई दी और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय ने इस शैक्षणिक सक्ष में करोना काल के बाद हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इस मौके पर विज्ञान संकाय के अध्यापक जिसमें सुनील कुमार प्रवक्ता सुखविंदर सिंह प्रवक्ता रविंद्र सिंह (TGT) , रीता कुमारी (प्रवक्ता) रुचि देवी प्रवक्ता दिनेश कुमार प्रवक्ता मीनाक्षी देवी (IT) व समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य व सभी स्टाफ सदस्यों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी


शिवम शर्मा इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड से सम्मानित।

 


ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन के भारत के डायरेक्टर शिवम शर्मा को करनाल एक कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे द्वारा इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड मिला  , शिवम शर्मा के 12 सालों के समाज हित देश हित कार्य एवं उनके संघर्ष को देखते हुए यह अवार्ड मिला । अवार्ड देते समय इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर मुस्कान नारंग  , डॉक्टर राजन हांडा मौजूद रहे।शिवम शर्मा ने कहा इस अवार्ड के पीछे परम् पूज्य संतों का आर्शीवाद ,मेरे पूरे परिवार की मेहनत , मेरे क्षेत्र के लोगो की दुआएं ,  और सबसे महत्वपूर्ण मेरे साथीयों का साथ है। शिवम ने कहा क्षेत्रवासियों  का आशीर्वाद इसी प्रकार बना रहे।। इसी दौरान शिवम शर्मा ने  कार्यक्रम आयोजनकर्ता के गणमान्य सभी सदस्यों एवं अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा का धन्यवाद किया।

Friday, November 4, 2022

हिमाचल सरकार लेगी 2000 करोड़ रुपए कर्ज ,भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से इसके लिए नीलामी प्रक्रिया 7 नवम्बर को की जाएगी


 हिमाचल सरकार 2000 करोड़ रुपए कर्ज लेने जा रही है। यह कर्ज 4 अलग-अलग मदों में क्रमश: 500-500 करोड़ रुपए लिया जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से इसके लिए नीलामी प्रक्रिया 7 नवम्बर को की जाएगी, जिसके बाद 9 नवम्बर को प्रदेश सरकार के खाते में राशि आ जाएगी। सरकार यह राशि क्रमश: 12 साल, 13 साल, 14 साल और 15 साल की अवधि के लिए लेगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सरकार मौजूदा वित्त वर्ष में 3 बार कर्ज ले चुकी है तथा अब चौथी बार कर्ज लेने की तैयारी की जा रही है, ऐसे में अब प्रदेश पर कुल कर्ज 69404 करोड़ रुपए तक पहुंचने की संभावना है। सरकार की तरफ से यह कर्ज प्रतिबद्ध दायित्वों का भुगतान करने को लेकर लिया जा रहा है। मौजूदा समय में प्रदेश के वित्तीय हालात खराब हैं, जिस कारण सरकार को समय-समय पर कर्ज लेने के लिए बाध्य होना पड़ा है। कर्ज लेने का यह क्रम पूर्व सरकारों से लेकर निरंतर चल रहा है। आज स्थिति यह है कि कोई भी सरकार सत्ता में आने पर कर्ज लिए बिना नहीं चल सकती।

Thursday, November 3, 2022

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाथू टिप्परी में स्थानीय NCC Unit (Troop No-150) का वार्षिक निरीक्षण


आज बाथू टिप्परी स्कूल में 6HP( I ) के ऑफिसर कमांडिंग कर्नर MB  बानखडे द्वारा किया गया। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार, NCC प्रभारी सेकंड ऑफिसर सुनील कुमार व समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा कर्नल वानखडे का विद्यालय पधारने पर  स्वागत किया गया। कर्नल साहब ने स्थानीय NCC Unit का परेड निरीक्षण किया गया। इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए कर्नल वा बानखड़े ने बच्चों को को Armed Forces  Join करने  के टिप्स दिए और बताया की बच्चे किस - किस माध्यम से देश की सेवा में अपने आप को समर्पित कर सकते हैं। 

प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार व स्टाफ सदस्यों द्वारा कर्नल एमबी वानखडे जी को समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया