Thursday, November 17, 2022

शिवम शर्मा इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड से सम्मानित।

 


ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन के भारत के डायरेक्टर शिवम शर्मा को करनाल एक कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे द्वारा इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड मिला  , शिवम शर्मा के 12 सालों के समाज हित देश हित कार्य एवं उनके संघर्ष को देखते हुए यह अवार्ड मिला । अवार्ड देते समय इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर मुस्कान नारंग  , डॉक्टर राजन हांडा मौजूद रहे।शिवम शर्मा ने कहा इस अवार्ड के पीछे परम् पूज्य संतों का आर्शीवाद ,मेरे पूरे परिवार की मेहनत , मेरे क्षेत्र के लोगो की दुआएं ,  और सबसे महत्वपूर्ण मेरे साथीयों का साथ है। शिवम ने कहा क्षेत्रवासियों  का आशीर्वाद इसी प्रकार बना रहे।। इसी दौरान शिवम शर्मा ने  कार्यक्रम आयोजनकर्ता के गणमान्य सभी सदस्यों एवं अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा का धन्यवाद किया।

No comments:

Post a Comment