Friday, February 10, 2023

चुराह में हादसा, लेंटर तोड़कर स्कूल के कमरे में गिरी चट्टान

 


चीह पंचायत के तहत आती राजकीय उच्च पाठशाला चीह के भवन पर डबी पहाड़ दरकने से भारी भरकम चट्टान लेंटर को तोड़कर सीधी अंदर जा गिरी। इससे कमरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जबकि स्कूल के दूसरे कमरे में भी बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं। घटना शुक्रवार सुबह 7:00 बजे की बताई जा रही है। 


गनीमत यह रही कि इन दिनों स्कूल में छुट्टियां हैं। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। खैर, सूचना मिलने के बाद मुख्याध्यापक ने मौके पर पहुंच कर बीईईओ सलूणी को घटना के बारे में सूचना दी। वहीं पंचायत पंचायत प्रधान और स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने शिक्षा विभाग से सोमवार से विद्यालय खुलने पर विद्यार्थियों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करने की मांग की है जिससे कोई अप्रिय घटना न हो। 


गौरतलब है कि भारी बारिश से पहाड़ दरकना शुरू हो गए हैं। शुक्रवार सुबह डबी पहाड़ के दरकने से स्कूल में गिरी विशालकाय चट्टान के कारण कमरे के भीतर रखे टेबलों, कुर्सियों समेत गोदरेज की अलमारी, दरवाजे और खिड़कियों को भारी क्षति पहुंची है। इतना ही नहीं चट्टान गिरने के धमाके से स्कूल के दूसरे कमरे में भी दरारें आई हैं। ऐसे में अब स्कूल में बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं। स्कूल में वर्तमान समय में 26 विद्यार्थी शिक्षारत हैं।


स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रकाश चंद ने बताया कि चट्टान गिरने से स्कूल भवन क्षतिग्रस्त हो गया है जो अब बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं है। पहाड़ी से भूस्खलन का क्रम जारी है। कहा कि 13 फरवरी से बच्चों की कक्षाएं शुरू हो रही हैं। उन्होंने उपायुक्त चंबा और शिक्षा उपनिदेशक से मांग की है कि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए उन्हें दूसरी जगह पर स्थानांतरित किया जाए जिससे बच्चों को दिक्कत न हो।


बीईईओ सलूणी जगदीश चंद शर्मा ने बताया कि मुख्याध्यापक द्वारा उन्हें फोन के माध्यम से जानकारी दी गई है। जिस बारे उच्च शिक्षा उपनिदेशक को अवगत करवाया गया है। बताया कि सोमवार को मुख्याध्यापक विद्यालय संबंधी अपनी रिपोर्ट उन्हें सौंपेंगा।


चीह पंचायत प्रधान राकेश कुमार खन्ना ने बताया कि विशालकाय चट्टान विद्यालय का लैंटर तोड़ कमरे में पड़ी है। गनीमत, ये रही कि किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई है। उन्होंने उपायुक्त चंबा और चुराह प्रशासन से मांग उठाई है किबच्चों की सुरक्षा के लिए उन्हें अन्यत्र शिफ्ट किया जाए। जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो

Sunday, January 1, 2023

विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी करने वाला लिया हिरासत में


संसारपुर टैरस, 01 जनवरी : देहरा थाना की संसारपुर टैरस चौकी इंचार्ज एएसआई संजीव कुमार व टीम ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एक व्यक्ति में हिरासत में लिया है ।जानकारी के अनुसार पूर्ण सिंह सुपुत्र रसाल सिंह ने नवंबर में कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई थी कि नंद किशोर उर्फ मोहित निवासी रप्पड़ तहसील नूरपुर ने कनाडा भेजने के नाम पर लगभग छह लाख पचहत्तर हजार की ठगी की है व आज पुलिस ने नंद किशोर को उसके घर से विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के आरोप में हिरासत में ले लिया । जानकारी के अनुसार ठग व्यक्ति कई दिनों से कहीं छुपा हुआ था व आज पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया ।

Tuesday, December 13, 2022

विक्रमादित्य के खिलाफ पत्नी सुदर्शना ने दर्ज किया घरेलू हिंसा का मुकदमा।

 उदयपुर कोर्ट ने विक्रमादित्य के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट किया जारी।



खबर हिमाचल टीवी शिमला,रिपोर्ट:-हिमाचल प्रदेश के शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह की पत्नी सुदर्शना चंडावत ने पति और परिजनों पर उदयपुर (राजस्थान) कोर्ट में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत 17 अक्तूबर 2022 को की गई है। 17 नवंबर 2022 को पहली सुनवाई में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी उदयपुर की अदालत ने पति विक्रमादित्य सिंह, सास प्रतिभा सिंह, ननद अपराजिता, ननदोई अंगद सिंह और चंडीगढ़ निवासी अमरीन को गैर जमानती वारंट जारी किया है।

सभी प्रतिवादियों को उदयपुर कोर्ट में बुधवार को पेश होने के आदेश दिए गए हैं। सुदर्शना चंडावत ने घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम की धारा 20 के तहत उदयपुर कोर्ट में शिकायत दर्ज की है। आरोप लगाया कि शादी के कुछ समय के बाद शिकायतकर्ता से घरेलू हिंसा की गई। शिकायतकर्ता ने अदालत से गुहार लगाई है कि उनके ससुराल वालों को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हिंसा न करने के लिए पाबंद कर उन्हें अलग से रहने के लिए मकान की व्यवस्था करने के आदेश पारित किए जाएं।राजनीतिक नुकसान पहुंचाने के लिए साजिश, सभी आरोप झूठे, अदालत में देंगे जवाब : विक्रमादित्य सिंह वहीं जब इस बारे में शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह से फ़ोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह एक सोची-समझी साजिश है। सभी आरोप झूठे हैं, जिसका अदालत के समक्ष जवाब दायर किया जाएगा। राजनीतिक नुकसान पहुंचाने के लिए इसे चुनाव के दौरान ही उजागर किया गया है, जबकि यह एक पारिवारिक मामला है, जो अभी अदालत में लंबित है। गैर जमानती वारंट जारी होने को नकारते हुए उन्होंने कहा कि यह एक कानूनी प्रक्रिया है।

Thursday, November 17, 2022

राजकीय वरिष्ठ माधयमिक पाठशाला प्रागपुर में चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का आयोजन किया गया



जिसमें देहरा ब्लॅाक के समस्त सरकारी ब निजी विद्यालयों ने सीनियर व जूनियर  स्तर भाग लिया। जिसमें Math Olmpiad Quiz, Model Making  प्रतिस्पर्धाओ  का आयोजन किया गया। राजकीय वरिष्ठ माधयमिक पाठशाला बाथू टिप्परी से  Math Olmpiad, Scince Quiz में जूनियर बिंग से 6 विद्यार्थी  व 3 विद्यार्थी सीनियर विंग से इन प्रतिस्पर्धाओ में शामिल हुए और बेहतर प्रदर्शन किया। सीनियर विंग में अक्षिता शर्मा व सिद्धांत शर्मा ने Templates  (Quiz)  स्पर्धा में पूरे ब्लॅाक में प्रथम स्थान हासिल किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार ने सभी बच्चों को  सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रधानाचार्य जी ने बच्चों के अभिभावकों को बधाई दी और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय ने इस शैक्षणिक सक्ष में करोना काल के बाद हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इस मौके पर विज्ञान संकाय के अध्यापक जिसमें सुनील कुमार प्रवक्ता सुखविंदर सिंह प्रवक्ता रविंद्र सिंह (TGT) , रीता कुमारी (प्रवक्ता) रुचि देवी प्रवक्ता दिनेश कुमार प्रवक्ता मीनाक्षी देवी (IT) व समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य व सभी स्टाफ सदस्यों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी


शिवम शर्मा इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड से सम्मानित।

 


ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन के भारत के डायरेक्टर शिवम शर्मा को करनाल एक कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे द्वारा इंटरनेशनल आइकॉन अवार्ड मिला  , शिवम शर्मा के 12 सालों के समाज हित देश हित कार्य एवं उनके संघर्ष को देखते हुए यह अवार्ड मिला । अवार्ड देते समय इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर मुस्कान नारंग  , डॉक्टर राजन हांडा मौजूद रहे।शिवम शर्मा ने कहा इस अवार्ड के पीछे परम् पूज्य संतों का आर्शीवाद ,मेरे पूरे परिवार की मेहनत , मेरे क्षेत्र के लोगो की दुआएं ,  और सबसे महत्वपूर्ण मेरे साथीयों का साथ है। शिवम ने कहा क्षेत्रवासियों  का आशीर्वाद इसी प्रकार बना रहे।। इसी दौरान शिवम शर्मा ने  कार्यक्रम आयोजनकर्ता के गणमान्य सभी सदस्यों एवं अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा का धन्यवाद किया।

Friday, November 4, 2022

हिमाचल सरकार लेगी 2000 करोड़ रुपए कर्ज ,भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से इसके लिए नीलामी प्रक्रिया 7 नवम्बर को की जाएगी


 हिमाचल सरकार 2000 करोड़ रुपए कर्ज लेने जा रही है। यह कर्ज 4 अलग-अलग मदों में क्रमश: 500-500 करोड़ रुपए लिया जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से इसके लिए नीलामी प्रक्रिया 7 नवम्बर को की जाएगी, जिसके बाद 9 नवम्बर को प्रदेश सरकार के खाते में राशि आ जाएगी। सरकार यह राशि क्रमश: 12 साल, 13 साल, 14 साल और 15 साल की अवधि के लिए लेगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सरकार मौजूदा वित्त वर्ष में 3 बार कर्ज ले चुकी है तथा अब चौथी बार कर्ज लेने की तैयारी की जा रही है, ऐसे में अब प्रदेश पर कुल कर्ज 69404 करोड़ रुपए तक पहुंचने की संभावना है। सरकार की तरफ से यह कर्ज प्रतिबद्ध दायित्वों का भुगतान करने को लेकर लिया जा रहा है। मौजूदा समय में प्रदेश के वित्तीय हालात खराब हैं, जिस कारण सरकार को समय-समय पर कर्ज लेने के लिए बाध्य होना पड़ा है। कर्ज लेने का यह क्रम पूर्व सरकारों से लेकर निरंतर चल रहा है। आज स्थिति यह है कि कोई भी सरकार सत्ता में आने पर कर्ज लिए बिना नहीं चल सकती।

Thursday, November 3, 2022

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाथू टिप्परी में स्थानीय NCC Unit (Troop No-150) का वार्षिक निरीक्षण


आज बाथू टिप्परी स्कूल में 6HP( I ) के ऑफिसर कमांडिंग कर्नर MB  बानखडे द्वारा किया गया। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार, NCC प्रभारी सेकंड ऑफिसर सुनील कुमार व समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा कर्नल वानखडे का विद्यालय पधारने पर  स्वागत किया गया। कर्नल साहब ने स्थानीय NCC Unit का परेड निरीक्षण किया गया। इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए कर्नल वा बानखड़े ने बच्चों को को Armed Forces  Join करने  के टिप्स दिए और बताया की बच्चे किस - किस माध्यम से देश की सेवा में अपने आप को समर्पित कर सकते हैं। 

प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार व स्टाफ सदस्यों द्वारा कर्नल एमबी वानखडे जी को समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया


Wednesday, October 19, 2022

कांग्रेस में शामिल होने की तैयारी में पूर्व मंत्री रविंद्र सिंह रवि, दिल्ली रवाना



भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रविंद्र सिंह रवि कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस ने सुलह से रविंद्र सिंह रवि को प्रत्याशी बनाने की तैयारी की है। सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस में शामिल होने के लिए रवि बुधवार दोपहर बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
भाजपा में रवि के लिए सीट तय नहीं होने से प्रदेश की राजनीति में यह नए समीकरण बने हैं। सुलह से भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार को प्रत्याशी घोषित किया है। रविंद्र सिंह रवि को पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेमकुमार धूमल का बहुत करीबी माना जाता है।

Tuesday, October 11, 2022

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में लिए ये बड़े फैसले



मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में दंत चिकित्सा अधिकारियों के 104 पद सृजित करने और इन्हें अनुबंध के आधार पर भरने का निर्णय लिया गया। इनमें से 50 प्रतिशत पद हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे और 50 प्रतिशत पद बैच आधार पर भरे जाएंगे।
बैठक में राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयुष विभाग के तहत 22 होम्योपैथिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने और इन केंद्रों के प्रबंधन के लिए होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों के 22 पदों को भरने का भी निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने पंचायती राज विभाग में तकनीकी सहायकों के 164 नव सृजित पदों और रिक्त पदों को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से भरने की स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में ग्राम पंचायतों में लगातार 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाली सिलाई अध्यापिकाओं को तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के दैनिक वेतनमान (वर्तमान में 396 रुपये प्रतिदिन) के आधार पर मासिक वेतन प्रदान करने को मंजूरी दी।
पर्यटन को बढ़ावा देने और प्रदेशवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए मंत्रिमंडल ने शिमला-कुल्लू-शिमला हवाई मार्ग पर सप्ताह में 4 बार और शिमला-धर्मशाला-शिमला हवाई मार्ग पर सप्ताह में 3 बार उड़ानें शुरू करने के लिए एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन के मसौदे को अपनी मंजूरी दे दी।
बैठक में सिरमौर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गिन्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने तथा आवश्यक पदों को भरने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला शिमला के धारचांदना और क्योथोली में आवश्यक पदों के सृजन और भरने के साथ नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने को भी मंजूरी दी गई।
मंत्रिमंडल ने कुल्लू जिले के स्वास्थ्य उप केन्द्र देयोठा को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने का निर्णय लिया।
बैठक में जिला मण्डी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छतरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने तथा आवश्यक पदों को सृजित करने तथा इन्हें भरने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला कुल्लू की ग्राम पंचायत मुंडदल के गांव दोघरा में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ ही स्वास्थ्य उप केन्द्र खोलने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला मण्डी की ग्राम पंचायत छतरी के गांव लस्सी में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ स्वास्थ्य उप केन्द्र खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमंडल ने जिला मण्डी की ग्राम पंचायत मुसरानी के धरोटधार में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने को भी मंजूरी दी गई।
बैठक में सिरमौर जिले के प्रारंभिक शिक्षा खंड राजगढ़ को विभाजित कर आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ सनौरा में नया प्रारम्भिक शिक्षा खण्ड सृजित करने का निर्णय लिया गया।
सोलन जिले की ग्राम पंचायत बथालग के गांव चयाला में नया प्राथमिक विद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला मण्डी की ग्राम पंचायत सरोआ के थाच खनयार में नया प्राथमिक विद्यालय खोलने का भी निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने कुल्लू जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सारी-भेखली में विज्ञान की कक्षाएं तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फोजल में वाणिज्य की कक्षाएं शुरू करने के साथ-साथ आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने का निर्णय लिया।
बैठक में सोलन जिले के कसौली विधानसभा क्षेत्र की राजकीय माध्यमिक पाठशाला करोल को उच्च विद्यालय के रूप में स्तरोन्नत तथा आवश्यक पदों को भरने का निर्णय लिया गया।
बैठक में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बोबरी को स्तरोन्नत करने तथा आवश्यक पदों को भरने का भी निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने कुल्लू जिले के प्राथमिक विद्यालय देवीथाच और तलाड़ा, मण्डी जिले के तांदी, मझोल तलवारा और शिल्ह तथा बिलासपुर जिले के प्राथमिक विद्यालय कहवी को माध्यमिक पाठशालाओं में स्तरोन्नत करने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के 18 पदों को सृजित करने एवं भरने को मंजूरी दी।
बैठक में शहीदों को सम्मान देते हुए जिला बिलासपुर की राजकीय उच्च पाठशाला उट्टपर का नाम बदलकर शहीद विजय कुमार राजकीय उच्च पाठशाला उट्टपर करने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने कांगड़ा जिला के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बठारा और घनूर में विज्ञान और वाणिज्य की कक्षाएं और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करोआ में मेडिकल कक्षाएं आरम्भ करने का निर्णय लिया।
बैठक में विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन और भरने के साथ चंबा जिले की प्राथमिक पाठशाला जटोटा को माध्यमिक पाठशाला में अपग्रेड करने का भी निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने जिला मण्डी के पशु औषधालय सैंज को पशु चिकित्सालय में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 3 पदों को सृजित कर भरने को अनुमति प्रदान की।
बैठक में हमीरपुर जिला के पशु औषधालय धनेटा को पशु चिकित्सालय में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 3 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने जिला शिमला में ठियोग विधानसभा क्षेत्र के कमांह में नए पशु औषधालय खोलने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर भरने की अनुमति प्रदान की।
बैठक में जिला कांगड़ा के पशु औषधालय जसाई और पशु औषधालय संसाल को पशु चिकित्सालय में स्तरोन्नत करने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने जिला सोलन के पशु औषधालय गम्बरपुल-हरिपुर और भोजनगर को पशु चिकित्सालय में स्तरोन्नत करने तथा आावश्यक पदों के सृजन एवं भरने का निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने जिला मण्डी के पशु औषधालय बागड़ा-गल्लू को स्तरोन्नत करने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर भरने की अनुमति प्रदान की।
बैठक में जिला बिलासपुर की तहसील झण्डूता के गेहड़वीं में कृषि प्रसार केन्द्र खोलने तथा विभिन्न श्रेणियों के दो पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमण्डल ने नागरिक अस्पताल बगस्याड़ को 100 बिस्तरों में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 23 पदों को सृजित कर भरने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में जिला मण्डी की ग्राम पंचायत कांढी के गांव कांढी, ग्राम पंचायत घैणी शैंदल के शनाश और ग्राम पंचायत पोखी के पोखी में नए स्वास्थ्य उप-केन्द्र खोलने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
बैठक में जिला कुल्लू के राजकीय उच्च विद्यालय भलाण को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय माध्यमिक पाठशाला मिहार, राजकीय माध्यमिक पाठशाला बजेहल को राजकीय उच्च विद्यालय और जिला मण्डी की राजकीय प्राथमिक पाठशाला करथाच को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 26 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने जिला सोलन के पहाड़ी चिकनी, जिला मण्डी की ग्राम पंचायत काण्ढी सपनोट के धार और जिला कांगड़ा के नालसुहा में नए आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने तथा इन केन्द्रों के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 3 पदों को सृजित कर भरने को अनुमति प्रदान की।
बैठक में जिला मण्डी के आरआईएसएम जोगिंद्रनगर के आरसीएफसी-एनआर-1 के सुचारू संचालन के लिए अनुबन्ध आधार पर विभिन्न श्रेणियों 14 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
बैठक में जिला मण्डी के बलद्वाड़ा, समैला और ढलवान कानूनगो वृत को विभाजित कर भांवला में नया कानूनगो वृत खोलने को अनुमति प्रदान की गई।
बैठक में जिला मण्डी के मण्डप और छातर पटवार वृत को विभाजित कर चौकी में नया पटवार वृत खोलने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने जिला सोलन के बद्दी में क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए नया एसडीएम कार्यालय खोलने का निर्णय लिया।
बैठक में जिला बिलासपुर के राजकीय उच्च विद्यालय टेपरा का नाम बदल कर राजकीय उच्च विद्यालय डाबर करने को अनुमति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने जिला मण्डी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भेखली को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने तथा विभिन्न श्रेणियों के 3 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
बैठक में लोगों की सुविधा के लिए हमीरपुर मण्डल के अन्तर्गत डिडवीं टिक्कर में जल शक्ति विभाग के नए उपमण्डल और डिडवीं टिक्कर में एक नया अनुभाग खोलने तथा आवश्यक पदों को सृजित कर भरने की अनुमति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने राजस्व विभाग में अधीक्षक ग्रेड-1 के 8 पदों (8 उपायुक्त कार्यालय में एक-एक) को सृजित कर भरने का निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने सरकारी अनाथ आश्रमों, वृद्धाश्रमों में रहने वाले वृद्धजनों और महिला आश्रमों में रहने वाली महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना के अन्तर्गत पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजों को जमा करवाने की अवधि में 6 महीने की छूट प्रदान करने का निर्णय लिया।
बैठक में जिला सिरमौर की तहसील नाहन के गांव मौजा खैरी में वाइनरी स्थापित करने के लिए मैसर्स शिवालिक इंड्रस्ट्रीज के पक्ष में आशय पत्र देने का निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने राज्य के 9 नगर परिषदों के लिए वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारियों के 9 पदों तथा नगर निगम शिमला के लिए स्वच्छता निरीक्षकों के दो पदों को सृजित करने करने का निर्णय लिया।
बैठक में मण्डी जिले के अपर बल्ह क्षेत्र में नया औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमडल ने लोक निर्माण विभाग के चौपाल मंडल में से तीन उपमंडलों शालु-नेरवा, पीआईयू-नेरवा और कुपवी को निकालकर नेरवा में नया मंडल कार्यालय खोलने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में सोलन जिले के पट्टा महोग में लोक निर्माण विभाग का नया मंडल कार्यालय खोलने तथा इसमें विभाग के चंडी और बद्दी उपमंडल कार्यालयों को शामिल करने का निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने कांगड़ा जिले के ज्वाली और जिला चंबा के कोटी में नए विकास खंड कार्यालय खोलने तथा इन कार्यालयों के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 9 पदों को सृजित करने और भरने का भी निर्णय लिया।
बैठक में कुल्लू जिले की ग्राम पंचायत नथान के गांव नशाला में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ नया स्वास्थ्य उपकेन्द्र खोलने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने जिला मंडी के सरकारी डिग्री कालेज निहरी का नाम बदलकर स्वामी विवेकानंद राजकीय डिग्री कालेज निहरी करने को मंजूरी दी।
मंत्रिमंडल ने सोलन जिले के गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय सुबाथू का सरकारीकरण करने का निर्णय लिया।
बैठक में लाहौल-स्पीति जिले की जाहलमा उपतहसील के गांव मूरिंग में नया पटवार वृत्त बनाने को भी मंजूरी दी।
मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश की नई वेबसाइट/वेब पोर्टल, विज्ञापन एवं मान्यता तथा प्रत्यायन नीति, 2022 को भी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने अटल सुपर स्पेशियलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाणा, शिमला में कार्डियो वैस्कुलर टेक्नोलॉजिस्ट के चार पद सृजित करने और भरने का निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने जल शक्ति विभाग में मुख्य अभियंता (डी एंड एम) के एक पद को इंजीनियर-इन-चीफ (सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण) के पद के रूप में स्तरोन्न्त करके विभाग में अलग से सिंचाई शाखा की स्थापना का निर्णय लिया।
बैठक में लाहौल-स्पीति जिले के काजा में नया अग्निशमन उपकेंद्र खोलने और मंडी जिले के थुनाग में अग्निशमन चौकी को अग्निशमन उपकेंद्र में अपग्रेड करने के साथ-साथ आवश्यक पदों के सृजन और भरने को भी मंजूरी दी।

जमा दो के विद्यार्थियों तक पहुंचेगी प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी: डीसी कांगड़ा

ट्रेनिंग प्रोग्राम पर आधारित पंपलेंट किया लांच, सभी स्कूलों में होगा वितरित


धर्मशाला, 10 अक्तूबर। कांगड़ा जिला के सभी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में जमा दो के विद्यार्थियों को बेहतर कैरियर निर्माण के लिए विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं योजनाओं से अवगत करवाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने सोमवार को सीनियर सेंकेंडरी स्कूल खन्यारा में प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर आधारित पंपलेंट की लांचिंग करने के उपरांत बच्चों को संबोधित करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि पंपलेंट में विद्यार्थियों को कौशल दक्षता के साथ साथ बेहतर कैरियर चुनने की जानकारी भी दी गई है। उन्होंने कहा कि यह पंपलेंट सभी स्कूलों तक पहुंचाया जाएगा तथा दस जमा दो के बच्चों को वितरित किया जाएगा ताकि विद्यार्थी अपनी अभिरूचि के अनुसार प्रशिक्षण ले सकें और अपना बेहतर कैरियर निर्माण कर सकें।
उन्होंने कहा कि कौशल विकास निगम, रोजगार कल्याण, पीएनबी के आरसेटी, कृषि, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से आरंभ किए गए ट्रेनिंग प्रोग्राम की जानकारी पंपलेंट में शामिल की गई है इसके साथ ही ग्रामीण विकास विभाग, उद्योग विभाग, पर्यटन इत्यादि विभागों की योजनाओं की जानकारी भी दी गई है ताकि जमा दो के विद्यार्थी कार्यक्रमों एवं योजनाओं का समुचित लाभ उठा सकें। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा जिला की सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों में कौशल विकास निगम के माध्यम से ट्रेनिंग प्रोग्राम आरंभ करवाए गए हैं इसके अतिरिक्त महाविद्यालयों में भी प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध है। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि कौशल विकास निगम के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं की सूची तैयार करके आनलाइन पोर्टल अपना कांगड़ा भी अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि इन युवाओं को बेहतर सेवाओं का अवसर मिल सके।
इससे पहले जिला समन्वयक आंचल शर्मा ने कौशल विकास निगम के माध्यम से कांगड़ा जिला में आरंभ किए गए विभिन्न ट्रेनिंग प्रोग्राम की जानकारी दी गई तथा विद्यार्थियों के लिए आरंभ किए गए जागरूकता अभियान की भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर उपनिदेशक शिक्षा रेखा कपूर, प्रिंसि
पल प्रदीप शर्मा, रोजगार अधिकारी शम्मी शर्मा, स्नेहा राणा, दिव्य कांत शर्मा, गर्वित शर्मा उपस्थित थे।

Sunday, September 11, 2022

बनूड़ी गौशाला मे मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव


 जसवां कोटला में स्थित बनूड़ी गौशाला में समय समय पर कई तरह के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है इस बीच जहां सम्पूर्ण राष्ट्र में आजादी का महोत्सव मनाया जा रहा है, वहीं गौशाला के परिसर में कस्बा जागीर, रैल एवं बाड़ी पंचायत के प्रतिनिधियों के द्वारा स्वतन्त्रता के अमृत महोत्सव को मनाते हुए क्षेत्र के वीर जवानों को राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। गौशाला के महासचिव अनिल वर्मा ने सभी  का स्वागत करते हुए गौशाला के प्रयासों को सभी के समक्ष रखा। 1971 के युद्ध में अपने शौर्य एवं पराक्रम से वीर चक्र सम्मान से सम्मानित कै.सुशील शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इसी अवसर पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय से डॉ.ज्योति मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित रही। स्वतन्त्रता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डॉ.ज्योति ने कहा कि स्वतन्त्रता एक विचार है, जो कि राष्ट्र को सशक्त करने लिए व आने वाले समय में स्वतन्त्रता को चिरकाल तक बनाए रखने के लिए एक मार्ग है। कैप्टन सुशील कुमार ने 1965 में पाकिस्तान की जेलों में बिताऐ अपने अनुभव सभी के समक्ष प्रस्तुत किए व 1971 के युद्ध में अपनी भूमिका वर्णन किया जिससे कि उन्हें राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में सुभाष, सरूप सिंह, सुभाष जसवाल, जसवीर सिंह, भूरि सिंह, शंकर दास, शिव कुमार, सुरेन्द्र सिंह बन्धोल, मनजीत सिंह, कश्मीर सिंह, रणजीत जम्बाल, रत्न चन्द, बलदेव, महेन्द्र सिंह, चन्द्रमोहन शर्मा, रमेश सिंह, अश्वनी शर्मा, आर.एस.राणा, अश्वनी इत्यादि भारतीय सेना के वीर जवानों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.अमनदीपशर्मा एवं डॉ.वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि समाज में जागरुकता ही भविष्य में स्वतन्त्रता के सही मायनों को परिभाषित करेगी।  इसी वीच जी.एस.राणा ने सभी का धन्यबाद करते हुए गऊशाला में निरन्तरता से सहयोग कर रहे गौसेवकों को गौशाला के रीढ़ की हड्डी कहा, व लम्पी रोग के लिए दवाईयों के सहयोग के लिए रमेश चन्द शर्मा के विशेष योगदान की सराहना की।

Sunday, September 4, 2022

करणी सेना संगठन ने निहारी में महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा

 


जसवां परागपुर-करणी सेना जसंवा प्रागपुर ने निहारी में राज भारतीय की अध्यक्षता में बैठक की और समाज में आ रही मुश्किलों पर चर्चा की। इस में प्रमुख रूप से आगामी विधानसभा चुनावों में लोगों को जागरूक करने के बारे में चर्चा की ताकि लोग गलत लोगों के झांसे में न आ जाए। साथ में अपने संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की इस मौके पर कुछ युवा करणी सेना के साथ तन मन से जुड़े जिसमें  श्रवण कुमार,लोकेश कुमार साहिल राणा, अक्षय धिमान, श्याम सुन्दर, विक्रम सिंह कार्यकारी सदस्य व पवन शर्मा भारतीय को महामंत्री पद से नवाजा गया। साथ में करणी सेना के पदाधिकारियों अरूण डोगरा भारतीय, हरभजन सिंह भारतीय,विपन भारतीय, राजीव भारतीय, विनय भारतीय, प्रिंस भारतीय, आदि विशेष रूप से संगठन सभा के अहम सदस्य रहे।

Sunday, August 21, 2022

वॉलीबाल में महिला वर्ग में कलोहा और पुरूष वर्ग में रोड़ी-कोड़ी रहे विजेता

ईमानदारी और अनुशासन के गुण खेल से ही आते हैं-कैप्टन संजय



परागपुर-कैप्टन संजय ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में खेल भावना का एक सार्थक व महत्वपूर्ण स्थान होता है। खेल के द्वारा ही व्यक्ति के सोचने का स्तर, व्यवहार करने का तरीका और सामान्य स्वभाव परिलक्षित होता है। रविवार को परागपुर में आयोजित तीन दिवसीय खेल मेले के समापन समारोह में खिलाड़ियों व उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पराशर ने कहा कि खेल का इंसान के व्यक्तित्व पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ईमानदारी, सहिष्णुता, मित्रता, सहयोग और अनुशासन जैसे गुण खेल से ही आते हैं। संजय ने कहा कि खेल भावना सिर्फ खेल के मैदान तक सीमित नहीं होती है, बल्कि इसका संबंध व्यक्ति विशेष से जीवन भर जुड़ा रहता है। एक अच्छे खिलाड़ी में अनुभूति,  नियमपालन और आचार संहिता के पालन करने का गुण विकसित हो जाता है। वह खिलाड़ी जिस खेल भावना से खेलता है, उसी भावना को जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी अपनाता है। एक अच्छे खिलाड़ी में आत्मसंतुष्ट व आत्मविश्वास वाला होता है। वह किसी भी प्रकार की चुनौतियाें का मुकाबला करने में सक्षम होता है और उसे जीवन में पराजय या विजय का कोई विशेष फर्क नहीं पड़ता है। पराशर ने कहा कि जसवां-परागपुर क्षेत्र के युवाओं ने तीन दिन तक परागपुर के नक्की खेल मैदान में दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि खेल मेलों का आयोजन आगामी समय में भी होता रहेगा।  

संजय पराशर द्वारा आयोजित इस खेल मेले में इंटरनेशनल खिलाड़ी दर्शन सिंह और यू मुंबा टीम के सदस्य राहुल राणा भी विशेष रूप से उपस्थितत हुए। राहुल राणा ने कहा कि कैप्टन संजय ने क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बेहतरीन मंच प्रदान किया है। उन्हें उम्मीद है कि एसे कार्यक्रमों के आयोजन होते रहेंगे और क्षेत्र के युवा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। वहीं, परागपुर में आयोजित हुई कबड्डी और वॉलीबाल के मुकाबले हुए। लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता में कलोहा और बणी के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें बणी ने फाइनल में जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला रोड़ी-कोड़ी और लग बलियाणा के बीच हुआ, जिसमें लग बलियाणा की टीम ने जीत दर्ज की। इस वर्ग के फाइनल मुकाबले में लग बलियाणा की टीम विजेता रही। लड़कों के कबड्डी की जूनियर प्रतियोगिता में सेमीफाइनल आर पी शंकर, रक्कड़ और बुल अलोह के बीच पहला सेमीफाइनल हुआ, जिसमें आर पी शंकर की टीम ने जीत दर्ज की। दूसरे सेमीफाइनल के लिए परागपुर व तियामल आमने-सामने थे। इस रोमांचक मुकाबले में परागपुर की टीम विजयी रही। जूनियर पुरूष वर्ग में कबड्डी का खिताब परागपुर के नाम रहा। वाॅलीबाल में महिला वर्ग में डाडासीबा अौर कलोहा के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें कलोहा की टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया। पुरूष वर्ग में वॉलीबाल का मुकाबला रोड़ी-कोड़ी और नंगल चौक के बीच में हुआ, जिसमें रोड़ी-कोड़ी की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और जीत अपने नाम दर्ज की। खेल प्रतियोगिता के समापन पर कैप्टन संजय पराशर ने विजेता व उपवजेता रही टीमों को नकद पुरस्कारों, मेडल व ट्राफी से नवाजा। प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरिज के पुरस्कार भी पराशर द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रदान किए गए। इसके अलावा पूर्व खिलाड़ियाें को भी इस कार्यक्रम में खेल भावना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।