Thursday, February 27, 2020

सुरिंद्र मनकोटिया को जसवां-प्रागपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया


SURINDER MANKOTIA(CONGRESS BLOCK PRESIDENT JASWAN PRAGPUR (H.P)

जसवां परागपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर सुरिंद्र मनकोटिया किए गए मनोनीत। इस बाबत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने वीरवार को अधिसूचना जारी की और इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने की बात भी कही।बता दें कि सुरिंद्र मनकोटिया पूर्व में हिप्र अन्य कामगार एंव कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष रहे वहीं, वे इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव के पद पर थे। इसी के साथ मनकोटिया प्रदेश कर्मचारी वहीं, सुरिंद्र मनकोटिया ने जसवां परागपुर कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया है।सुरेंद्र मनकोटिया ने पत्रकारों से संबोधित होते हुए बताया कि वह जनता के लिए काम करते आए हैं आगे भी करते रहेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि जसवां परागपुर  की प्रग्रति  लिए कांग्रेस की  बहुत महत्वता रही  हैं।

No comments:

Post a Comment