जसवां की बेटी अर्शी शर्मा सपुत्री श्री लक्ष्मी कांत शर्मा गांब बेहड़ कुठेरा जो की सरकारी उच्च विधालय मनिमाजरा में जे. बी. टी अध्यापिका के पद पर तैनात शिक्षा में नवाचार के लिए मानव संसाधन मंत्री श्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।जे पुरस्कार उन्हें 28 फरबरी से 2 मार्च तक अरविंदो सोसायटी द्वारा आयोजित दिल्ली में होने वाली कार्यशाला में दिया जाएगा ।शिक्षा में शून्य नवाचार के लिए उन्हें समानीत किया जाएगा ।
इस वर्ष ऑनलाइन नवाचार श्रेणी में इस कार्यक्रम के तहत देश भर में से 5लाख शिक्षकों ने हिस्सा लिया जिसमें 63 शिकशो का चयन किया गया , जिसमें जसवां की बेटी अर्शी शर्मा भी है । अर्शी शर्मा के पिता लक्ष्मी कांत शर्मा ने स्थानीय स्कूल के अध्यापकों का वी धन्यवाद किया जहां से उसने पढ़ाई की है । वहां के स्थानिय विधायक एवं मंत्री उद्योग एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री विक्रम ठाकुर ने अर्शी शर्मा ओर उसके माता पिता को बधाई दी ।
No comments:
Post a Comment