Wednesday, March 18, 2020

कोरोना वायरस के चलते हिमाचल में शक्तिपीठों समेत समेत बड़े मंदिरों के कपाट बंद-31 मार्च तक श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे मंदिर में दर्शन




दुनिया भर में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस से बचने के लिए चिंतपूर्णी शक्तिपीठ के कपाट बंद कर दिए हैं। मंगलवार से आगामी आदेशों तक मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।  मंगलवार सुबह 10 बजे तक बाहरी राज्यों के उन्हीं श्रद्धालुओं को दर्शन कराए गए, जो हिमाचल पहुंच चुके हैं। चिंतपूर्णी में रात को पहुंचे श्रद्धालुओं को मंगलवार सुबह 9 से 10 बजे तक दर्शन कराए गए।इसके बाद मंदिर परिसर को खाली करवा दिया। अब मंदिर आने वाले श्रद्घालुओं को भरवाईं में रोका जा रहा है। वहीं, श्रद्धालु अब मंदिर प्रशासन की वेबसाइट और यू-ट्यूब पर ही मंदिरों की आरतियों के लाइव दर्शन कर सकेंगे। भीड़ नियंत्रण को लेकर सरकार के कार्यालय आदेश के बाद जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है।वहीं डीएसपी देहरा रणधीर सिंह ने कहा कि कोरोना  वायरस के चलते 31 मार्च तक सभी धार्मिक स्थलों के कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है जिसके चलते  31  मार्च तक मंदिरो में ना आये प्रदेश सरकार ने हिमाचल के मुख्य द्वारों पर चौकसी बढ़ा दी है। बैरियरों पर अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए हैं। पूछताछ के बाद ही हिमाचल में प्रवेश कराया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment