संसारपुर टैरेस:-कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में हाहाकार मची हुई है कोरोना वायरस के खौफ से हिमाचल में भी कुछ केस पाए जाने पर हिमाचल की सरकार पूरी तरह से सतर्क हो चुकी है प्रदेश सरकार द्वारा जगह-जगह पर मेडिकल चेकअप करवाए जा रहे हैं हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस से हिमाचल प्रदेश की सरकार पूरी तरह निपटने को तैयार है सभी स्कूल कॉलेज और एजुकेशन सेंटर को 31 मार्च तक बंद करवा दिया गया है जगह जगह पर मेडिकल चेकअप करवाए जा रहे हैं हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस में भी उद्योग विभाग द्वारा जगह-जगह ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव
करवाया जा रहा है और सभी उद्योगों को निर्देश भी दे दिए गए हैं कि अपने आसपास में किसी भी प्रकार का गंदा पानी और कूड़ा करकट जमा ना होने दें उद्योग विभाग द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों के बाहर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी करवाया जा रहा है उद्योग विभाग के सदस्य सचिव संदीप शर्मा ने सभी संसारपुर टैरेस के सभी उद्योगों को नोटिस जारी कर दिया है की कोरोना वायरस महामारी से सारे विश्व में कोहराम मचा हुआ है परंतु देखने में आ रहा है कि कई उद्योगों द्वारा इस संबंध में किसी भी प्रकार का कोई भी योगदान एवं सहयोग नहीं दिया जा रहा है अभी भी उद्योगों से गंदा पानी वाहर नालियों में छोड़ा जा रहा है अंदर से प्लास्टिक व अन्य प्रकार के सभी चलन को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए औद्योगिक क्षेत्र की साफ-सफाई बनाए रखना ही सुनिश्चित किया जाए अपने उद्योगों के आसपास किसी भी प्रकार का पानी जमा ना होने दें वह पानी को बाहर आने से रोके रुके हुए पानी को हटाने हेतु तुरंत प्रभाव से व्यवस्था करें अन्यथा किसी भी प्रकार की कार्यवाही के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे
No comments:
Post a Comment