कोटला:- अंग्रेजों के जमाने की 1927 में बनाई गई पुलिस चौकी कोटला अब काफी जर्जर हालत में पहुंच गई है। जरा सी बारिश होने पर छत से पानी टपकना शुरू हो जाता है तथा जनता की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले खुद को असुरक्षित समझते हैं। बारिश होने पर पुलिस चौकी के कार्यरत कर्मियों की सुरक्षा रामभरोसे हो जाती है। पुलिस खुद को असुरक्षित समझने लगी है। इसके साथ ही शौचालय की भी बुरी हालत है। शौचालय खस्ताहालत में है जिसमें शौच को जाना संक्रमित बीमारी को न्यौता देने से कम नहीं है। आजतक इसकी सुध नहीं ली गई है। कोटला चौकी प्रभारी संजय कुमार शर्मा ने इस चौकी की हालत का निरीक्षण करने बारे विधायक अर्जुन सिंह से आग्रह किया और इसकी स्थिति को सुधारने की भी मांग उठाई। विधायक अर्जुन सिंह ने गुरुवार को पुलिस चौकी कोटला का निरीक्षण किया जिसमें चौकी व शौचालय की स्थिति जर्जर पाई गई। विधायक अर्जुन सिंह ने दयनीय स्थिति को देखने उपरांत आश्वासन दिया कि जल्द ही चौकी के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस भवन बनवाया जाएगा व शौचालय का भी निर्माण करवाया जाएगा। इस मौके पर संगठनात्मक जिला नूरपुर अध्यक्ष रमेश राणा, राकेश बाजवा कोटला पंचायत प्रधान योगराज मेहरा, मंडल अध्यक्ष उत्तम धीमान भी उनके साथ रहे।
No comments:
Post a Comment