कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा उन्होंने कहा कि आदर सहित निवेदन है कि पुरा हिमाचल प्रदेश कोरोना वायरस से बचने के लिए लाकडाऊन है। गरीब लोग, किसान, मजदूर, दिहाड़ी दार , रेड़ी-फड़ीवाले, घरों में काम करनेवाले आदि दिन मे काम करते हैं और जो कुछ कमाते हैं उसका सामान खरीदकर पेट पालते हैं। आपने लाकडाऊन घोषित कर दिया, यह सराहनीय कदम है परन्तु उपरोक्त के जीवनयापन के लिए कोई इन्तजाम नहीं किया।अत: इनके खाने-पीने का ईतजाम करें या नकद राशि दें ताकि कोई भुखा न रहे। अगर ऐसा नहीं किया गया तो एक समस्या दुसरी समस्या को जन्म दे देगी।
Wednesday, March 25, 2020
कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया ने मुख्यमंत्री हि. प्र. को आज लिखा गया पत्र
कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा उन्होंने कहा कि आदर सहित निवेदन है कि पुरा हिमाचल प्रदेश कोरोना वायरस से बचने के लिए लाकडाऊन है। गरीब लोग, किसान, मजदूर, दिहाड़ी दार , रेड़ी-फड़ीवाले, घरों में काम करनेवाले आदि दिन मे काम करते हैं और जो कुछ कमाते हैं उसका सामान खरीदकर पेट पालते हैं। आपने लाकडाऊन घोषित कर दिया, यह सराहनीय कदम है परन्तु उपरोक्त के जीवनयापन के लिए कोई इन्तजाम नहीं किया।अत: इनके खाने-पीने का ईतजाम करें या नकद राशि दें ताकि कोई भुखा न रहे। अगर ऐसा नहीं किया गया तो एक समस्या दुसरी समस्या को जन्म दे देगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment