आज से पेट्रोल पंपों पर नहीं मिलेगा डीजल-पेट्रोल
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शुरू किए गए कर्फ्यू के चलते बुधवार से पेट्रोल पंपों पर आम आदमी को तेल और डीजल नहीं मिलेगा। पेट्रोल पंप पर अब केवल आपातकालीन, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों को ही पेट्रोल और डीजल मिलेगा।
यह बात जिलाधीश कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इस दौरान जहां सरकारी कार्यालयों को बंद कर दिया गया है, वहीं इस दौरान जिला भर में चल रहे निजी और सरकारी बैंकों पर भी ताला लटकेगा। हालांकि कर्फ्यू के दौरान एटीएम, सब्जी और किराने की दुकानें खुली रहेंगी। इन दुुकानों को खुला रखने का कोई भी टाइम निर्धारित नहीं किया गया है। दुकानदार जब तक चाहें अपनी दुकान को खोल और बंद कर सकता है, लेकिन उन्हें दुकान में भीड़ न लगे, इसके लिए एक-एक मीटर की दूरी पर लाइनेें लगानी होंगी, जहां पर ग्राहक खड़ा हो सके, जिसके चलते दुकानों पर भीड़ एकत्रित न हो। वहीं उचित मूल्य की दुकानें भी खुली रहेंगी। डीसी ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान किसी के अंतिम संस्कार अथवा बीमारी की हालत में लोगों को संबंधित एसडीएम के माध्यम से जारी निर्देशों के तहत ही कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि जिला में मीट और चिकन की दुकानें पहले खोली गई थीं, लेकिन यहां पर लोगों की लग रही भीड़ को देखते हुए इन्हें अब बंद कर दिया गया है। जो लोग कर्फ्यू के दौरान निर्देशों का पालन नहीं करेंगे और भीड़ इकट्ठी करेंगे, ऐसी स्थिति से निपटने के लिए संबंधित एसडीएम व पुलिस को बल का प्रयोग करने का भी निर्देश दिया गया है।
No comments:
Post a Comment