Friday, May 29, 2020

टैक्सी से भी सस्ता पड़ रहा दिल्ली से हिमाचल के गगल का हवाई सफर


कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली से गगल का हवाई सफर टैक्सी से भी सस्ता है। स्पाइसजेट और एयर इंडिया की उड़ानें 3900 से 4400 रुपये में दिल्ली से गगल का सफर करवा रही हैं। चंडीगढ़ का सफर भी 1700 रुपये से शुरू है। हवाई सफर में रुपयों के साथ-साथ समय की भी बचत हो रही है, जबकि टैक्सी के माध्यम से यही सफर जहां उलझनों भरा है। यह हवाई जहाज की अपेक्षा महंगा भी है।



गगल एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट और एयर इंडिया का विमान दिल्ली और चंडीगढ़ से लैंड हो रहा है। दोनों फ्लाइटों का न्यूनतम किराया 3900 रुपये से शुरू हो रहा है, जबकि एक टैक्सी चालक दिल्ली तक पहुंचाने की एवज में ही 10 से 12 हजार रुपये ले रहे हैं। टैक्सी में सफर के दौरान रास्ते में परेशानियां और जगह-जगह चेकिंग के अलावा खराब रास्तों से होकर 12 से 15 घंटे का सफर करना पड़ रहा है। हवाई जहाज में यात्रियों का सफर कम किराए में और मात्र डेढ़ से पौने दो घंटे में दिल्ली से गगल और गगल से दिल्ली का हो रहा है।

जब 10 से 15 हजार तक होता था किराया

मई और जून में पर्यटन सीजन अपने चरम पर होता था तो हवाई जहाज में किराया भी 10 से 15 हजार के बीच होता था। इस बार पर्यटन सीजन पूरी तरह कोरोना की मार से ठप पड़ा है। इसके चलते हवाई सेवाओं के किराये में भी भारी कमी आई है। 


हवाई टिकटों को महंगे व सस्ते दामों पर विक्रय करना मांग के अनुसार होता है। अगर मांग कम होगी तो किराया कम और ज्यादा होगा तो किराये में बढ़ोतरी होगी। - कमल किशोर शर्मा, निदेशक, हवाई अड्डा गगल


No comments:

Post a Comment