Tuesday, July 28, 2020

ठाकुर बस में देहरा से डाडा जाने वाले यात्री कृपया सावधान, 26 जुलाई को यात्रा करने वाले अपनी आशा वर्कर से सम्पर्क करे ,पॉजिटिव आने वाली महिला ने की थी यात्रा ।



आवश्यक सूचना : माननीय तहसीलदार डाडा सीबा की तरफ से ये सूचना उन सब क्षेत्रवासियों के लिए है जो 26 जुलाई को ठाकुर बस द्वारा 11 बजे देहरा से डाडा आए हैं अथवा उस ही बस से 2.30 पर डाडा से गए हैं। उपरोक्त बस में एक महिला ने यात्रा की थी जिसे बाद में कोरोना+ पाया गया है. वही बस 3.50 पर पुनः देहरा से डाडा आई थी. उस बस में उपरोक्त तारीख व समय पर यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के लिए सुझाव है कि वो अपने क्षेत्र की आशा वर्कर से संपर्क करें. इन सभी लोगों को ये हिदायत भी दी जाती है कि मास्क व सोशल डिस्टांन्सिंग जैसे नियमों का कड़ाई से पालन करे।

No comments:

Post a Comment